trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11522036
Home >>Madhya Pradesh - MP

Pilgrims Bus Caught Fire: ग्वालियर के श्रद्धालुओं की बस पुरी में हादसे का शिकार; संबित पात्रा ने संभाला राहत का मोर्चा, CM शिवराज ने ऐसे जताया आभार

Gwalior Pilgrims Bus Caught Fire in Puri: ग्वालियर से चार धाम की यात्रा के लिए गए यात्रियों की बस उड़ीसा में हादसे का शिकार हो गई. बस में अचानक आग लगने से वो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं. स्थानीय भाजपा नेता व बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बचाव वा राहत के लिए मोर्चा संभाल लिया है.

Advertisement
Pilgrims Bus Caught Fire: ग्वालियर के श्रद्धालुओं की बस पुरी में हादसे का शिकार; संबित पात्रा ने संभाला राहत का मोर्चा, CM शिवराज ने ऐसे जताया आभार
Stop
Updated: Jan 10, 2023, 08:00 AM IST

Pilgrims Bus Caught Fire: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चार धाम की यात्रा के लिए निकली एक स्लीपर बस ओडिशा के पुरी में हादसे का शिकार हो गई है. बस में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों से घिरे यात्री कांच तोड़कर और इमरजेंसी गेट से बाहर निकले. अच्छी बात ये रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन बस में रखा उनका सामान जल गया.

भाजपा नेता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना की जानकारी और तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट कर सभी यात्रियों का ख्याल रखने पर उनका आभार माना है. सीएम ने कहा कि सरकार सभी यात्रियों के साथ खड़ी है.

Video: पुरी में धू-धूकर जली ग्वालियर के श्रद्धालुओं की बस, सहायता के लिए संबित पात्रा आए आगे

सबित पात्रा ने ट्वीट कर दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए संबित पात्रा ने ट्वीट किया 'पुरी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से महाप्रभु जगन्नाथ एवं गोपालजीउ के दर्शन हेतु आए दर्शनार्थियों से भरी बस में आग लगने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई, तत्पश्चात घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव के कार्यों की निगरानी की. महाप्रभु जगन्नाथ जी की कृपा से सभी यात्री सुरक्षित एवं स्वस्थ है. प्रभावित सभी यात्रियों के रहने एवं खाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई.

मुख्यमंत्री ने जताया संबित पात्रा का आभार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबित पात्रा का अपने प्रदेश के यात्रियों का ख्याल रखने के लिए आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट किया 'संबित पात्रा जी आपकी तत्परता और सहयोग के लिए आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मध्यप्रदेश सरकार अपने नागरिकों के साथ खड़ी है. हम अपने नागरिकों की हरसंभव सहायता के लिए कटिबद्ध हैं.'

35-40 यात्री गए थे पुरी
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर-चंबल अंचल के करीब 35 से 40 यात्रियों को लेकर पिछले सप्ताह एक वीडियो कोच बस तीर्थ दर्शन के लिए निकली थी. सोमवार को बस ओडिशा के पुरी पहुंची. यहां भगवान जगन्नाथ के दर्शन के बाद सभी लोग निकले थे. तभी शॉर्ट सर्किट से अचानक बस में आग लग गई. आग लगते ही बस में अफरा-तरफी मच गई. कुछ ही मिनट में पूरी बस आग की चपेट में आ गई. हालांकि सभी यात्री वक्त रहते बाहर निकल आए.

महेश्वर में हुई मां नर्मदा की भव्य काकड आरती, निकाली गई विश्व की एकमात्र महामृत्युंजय रथ यात्रा; VIDEO से लें दर्शन लाभ

Read More
{}{}