trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11472250
Home >>Madhya Pradesh - MP

Gold Price Today: रोजाना महंगा हो रहा सोना-चांदी, जानिए आज का भाव

Gold price today: शादियों के सीजन में रोजाना सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. आइए जानते हैं आज सराफा बाजार किस रेट में बिकेगा सोना-चांदी...

Advertisement
Gold Price Today: रोजाना महंगा हो रहा सोना-चांदी, जानिए आज का भाव
Stop
Shubham Tiwari|Updated: Dec 06, 2022, 10:38 AM IST

Gold Price Today: शादी के सीजन में सोने-चांदी (gold silver) की जमकर खरीददारी हो रही है. यदि आप भी आज सोने-चांदी की खरीददारी की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है, क्योंकि हम आपको सराफा बाजार में बिकने वाले आज के सोने और चांदी की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं आज भी सोने के दाम में हल्का सा उछाल देखने को मिला है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज मध्य प्रदेश में बिकने वाले 22 कैरेट सोने की कीमत 5,043 रुपए प्रति एक ग्राम है, जबकि कल 22 कैरेट सोना 5,028 रुपए प्रति 1 ग्राम की दर से बिका.

सोने की कीमत में हल्का उछाल
बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 50,430 रुपए हैं, जबकि कल यही कीमत  50,280 प्रति 10 ग्राम थी. वहीं यदि बात करें 24 कैरेट सोने के कीमत की तो वो आज 52950 रुपए प्रति 10 ग्राम बिकेगा, जो कल 52,790 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका. कुल मिलाकर आज फिर सोने के दाम में उछाल देखने को मिला है.

चांदी के दामों में तगड़ा उछाल
वहीं बात अगर चांदी की जाए तो चांदी के दामों में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. आज एक ग्राम चांदी की कीमत 72.5 रुपए हैं, जबकि कल यही कीमत 71.6 रुपए थी. यानि दामों में 1.10 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं एक किलो चांदी की कीमत आज 72,500 रुपए है, जबकि कल की कीमत 71,600 रुपए थी, यानि दामों में 1100 रुपए प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है. आज सराफा में चांदी की इसी भाव में बिकेगी.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

ये भी पढ़ेंः MP News: हीरा पाने के जुनून में बिक गई जमीन जायदाद, अब चमकी मजदूर की किस्मत, मिला 10 लाख का Diamond

Read More
{}{}