trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11549634
Home >>Madhya Pradesh - MP

Gold Silver Price Today: भारी हलचल के बाद स्थिर हुए सोने-चांदी के दाम; जानें क्या है आज की कीमत?

Gold Silver Price: आज 30 जनवरी 2023, दिन सोमवार को सोने और चांदी के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है. सोना (gold rate) काफी हलचल के बाद स्थिर हो गया. वहीं चांदे के दाम (silver price) में भी कोई बदलाव नहीं आया. जानें आज क्या है आज के बाजार भाव (bazar bhav)...

Advertisement
Gold Silver Price Today: भारी हलचल के बाद स्थिर हुए सोने-चांदी के दाम; जानें क्या है आज की कीमत?
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Jan 30, 2023, 06:55 AM IST

Gold Silver Price Today 30 January 2023: रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार उछाल आ रहा है. हालांकि, काफी हलचल के बाद आज सोने चांदी की कीमतों में स्थिरता आई है. पुछले कुछ दिनों से सोने (gold rate) के भाव लगातार बदल रहे थे. वहीं चांदी (silver price) के रेट में भी तेजी से उतार चढ़ाव आ रहा था. अगर आप आज खरीदी का प्लान कर रहे हैं तो जान लें क्या हैं आज के बाजार भाव (bazar bhav)...

सोने के दाम (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के रेट पर ही बिकेगा. क्योंकि आज बाजार भाव में कोई बदलाव नहीं आया है. कुछ इस तरह रहेंगे भाव..
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,358 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,864 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-  5,626 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,008 रुपये

ये भी पढ़ें: भांजियों के बाद बहनों पर मेहरबान CM शिवराज, अब इन महिलाओं दो देंगे 12 हजार रुपये

चांदी के रेट (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें भी कोई बदलाव नहीं आया है. इस कारण आज इसका बाजार भाव भी कल वाला रहेगा. देखें अलग-अलग रेट
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.2 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,200 रुपये है

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Today)
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

Papaya Seeds Benefits: पपीते के बीज से होगा 3 बीमारियों का रामबाण इलाज!ऐसे करें सेवन

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Read More
{}{}