trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11672716
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Gold Silver Price Today: आज फिर गिरे सोने चांदी के दाम, जल्द करें खरीदी; जानें कितनी हो गई कीमत

Gold Silver Price Today 29 April 2023: लगातार दो दिनों से चल रही मंदी आज भी सराफा बाजार (sarafa bazar bhav) में जारी है. सोने और चांदी दोनों धातुओं की कीमत (sona chandi ke dam) में एक साथ कमी आई है. ऐसे में कम दाम में गहने खरीदने का ये सही मौका है. जानिए इंदौर भोपाल और रायपुर की ताजा कीमतें क्या है.

Advertisement
MP Gold Silver Price Today: आज फिर गिरे सोने चांदी के दाम, जल्द करें खरीदी; जानें कितनी हो गई कीमत
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Apr 29, 2023, 06:28 AM IST

MP Gold Silver Price Today: आज 29 अप्रैल 2023, दिन शनिवार को सराफा बाजार (sarafa bazar bhav) में दो दिन से चली आ रही मंदी जारी है. कल सोने चांदी के दाम घटने के बाद एक बार फिर गिर (sona chandi ke dam) गए हैं. ऐसे में शादियों से पहले कम दाम में गोल्ड और सिल्वर के गहने (cheap gold jewelry) खरीदने का ये सही मौका है. जानें आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर, भोपाल (Indore) समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur), बिलासपुर (Bilaspur) के लेटेस्ट रेट (sona chandi ke bhav) क्या हैं?

सोना के दाम (Gold Price)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड (Sone Ki Keemat) कल के मुकाबले 210 रुपये कम हो गए हैं. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव

Tea Lover ध्यान दें! जानें गर्मियों में चाय पिए या नहीं, क्या होता है सेहत पर असर

24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,941 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  47,528 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,410 रुपये

22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,658 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,264 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,580 रुपये

चांदी के दाम बढ़े (Silver Price)
चांदी के रेट (Chandi Ke Dam) की बात करें तो इसमें आज कल के मुकाबले 200 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.

- 1 ग्राम चांदी की कीमत 80 रुपये है
- 1 किलो चांदी की कीमत 80,000 रुपये है

Benefits of Cucumber Raita: खीरा या लौकी किसका रायता है बेस्ट? जानिए बनाने की विधि और फायदे

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Vastu Ke Upay: वास्तु के ये 4 उपाय बनाएंगे मालामाल! जेब में बचेंगे बंपर पैसे

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Fix)
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

Bachpan Ki Yadein: बचपन से प्यारा कुछ और नहीं! क्या आपने भी किए हैं ऐसे कांड? बच्चों ने ताजा की यादें

Read More
{}{}