trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11455065
Home >>Madhya Pradesh - MP

Gold price today: सोना हुआ और भी सस्ता, जानिए आज कितने गिर गए दाम

Gold price today: सोने (gold) के दामों में गिरावट का दौर जारी है, लगातार चौथे दिन सोने में गिरावट देखी गई है. सोने के दाम लगातार चौथे दिन सस्ते हुए हैं. जिससे शादी के सीजन में खरीददारी की योजना बना रहे हैं लोगों के लिए अच्छा फायदा मिलेगा.  जबकि आज चांदी (silver) की कीमतें भी स्थिर हो गई हैं. 

Advertisement
Gold price today: सोना हुआ और भी सस्ता, जानिए आज कितने गिर गए दाम
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Nov 24, 2022, 09:46 AM IST

Gold price today: शादी का सीजन चल रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा खरीद दारी सोने-चांदी (gold silver) की होती है, ऐसे में अगर आज आप सोने की खरीददारी की योजना बना रहे हैं. तो आपके लिए खुशखबरी हैं, क्योंकि सोने के दाम लगातार चौथे दिन सस्ते हो गए हैं. जबकि चांदी की कीमतें भी स्थिर हो गई हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,908 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 4,918 रुपए थी, यानि 22 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत में 10 रुपए कम हुए हैं. इसी तरह अन्य कैरेट्स के दामों में भी कमी देखी गई है.  

सोना हुआ और सस्ता 
आज भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 39,264 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 39,344 रुपए थी, यानि दामों में 80 रुपए कम हो गए हैं. वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5,153 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 5,164 रुपए थी, यानि दामों में 11 रुपए की कमी देखी गई है. इसी तरह 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 41,224 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 41,312 रुपए थी, यानि 8 ग्राम के दामों में 88 रुपए कम हो गए हैं. आज सराफा बाजार में सोने के यही दाम लागू करेंगे. 

चांदी की कीमतें स्थिर 
वहीं बात अगर चांदी की जाए तो चांदी के दामों में भी आज न तो बढ़ोत्तरी हुई है और न गिरावट. मतलब चांदी के दाम आज स्थिर हैं. आज एक ग्राम चांदी की कीमत 67 रुपए हैं, जबकि कल भी यही दाम लागू थे. वहीं एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 67,000 रुपए है, जबकि कल भी यही दाम लागू थे, यानि दामों में न तो बढ़े हैं और न ही कम हुए हैं. आज सराफा में चांदी की यही कीमतें लागू रहेगी. 

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Read More
{}{}