trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11647346
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Gold Price Today: सोना हो गया सस्ता, चांदी के दाम भी गिरे; जानिए 10 ग्राम के ताजा भाव

MP Gold Price Today 11 April 2023: आज सराफा बाजार (Sarafa Bazar Bhav) में सोने और चांदी की कीमतों गिरावट देखने को मिली है. चांदी के दाम (Chandi Ke Dam) 200 रुपये और सोने की कमतों (Sona Ke Bhav) में 530 रुपये की कमी आई है. खरीदी से पहले BankBazar.Com के अनुसार जानें आज के भाव..

Advertisement
MP Gold Price Today: सोना हो गया सस्ता, चांदी के दाम भी गिरे; जानिए 10 ग्राम के ताजा भाव
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Apr 11, 2023, 06:17 AM IST

MP Gold Silver Price Today: आज 11 अप्रैल 2023, दिन मंगलवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar Bhav) में गिरावट नजर आ रही है. BankBazar.Com के अनुसार, सोने के भाव (Gold Price Today) आज 530 रुपये और चांदी के दाम (Silver Price Today) 200 रुपये कम हो गए हैं. जानें आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर, भोपाल (Indore) समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur), बिलासपुर (Bilaspur) का लेटेस्ट रेट (Latest Rate) क्या हैं?

सोना हुआ सस्ता (gold become cheaper)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड आज सस्ता (sona hua sasta) होने के बाद 59,040 रुपये में बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव..

Guava Benefits: अमरूद खाने से बने रहेंगे जवान! सही समय में सेवन से होंगे ये 10 फायदे

22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,623 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  44,984 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 56,230 रुपये

24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,904 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 47,232 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 59,040 रुपये

Child Desi Jugaad: कबूतर को पानी पिलाने का देसी जुगाड़, बच्चे का वीडियो देख लोग कर रहे हैं सलाम

चांदी के दाम गिरे (Chandi Ke Dam Gire)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें भी कल के मुकाबले 200 रुपये की कमी आई है. हालांकि, ये अभी भी ऑल टाइम हाई के आसपास ही बनी हुई है. ऐसे में इसके बाजार भाव आज कुछ इस तरह होंगे.

- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 80 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 80,000 रुपये है

Mustar Oil Alum Remedies: सरसों के तेल में फिटकिरी मिलाकर इस समय करें उपयोग, 5 दिन में हो जाएगा कमाल; जानें तरीका

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Dancer Hathi: ये है डांस क्लास वाला हाथी..! वीडियो देखकर तो सब यही कहते हैं

Read More
{}{}