trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11661447
Home >>Madhya Pradesh - MP

Road Accident: पेड़ से टकराई केंद्रीय मंत्री की बेटी की कार, एयर बैग ने बचाई जान

केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी वंदना कुलस्ते की गाड़ी गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब वे डुमना एयरपोर्ट की ओर जा रही थीं. वंदना मंडला जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम की पत्नी है. घटना में वंदना समेत कार सवार तीन अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

Advertisement
Road Accident: पेड़ से टकराई केंद्रीय मंत्री की बेटी की कार, एयर बैग ने बचाई जान
Stop
Shikhar Negi|Updated: Apr 21, 2023, 06:38 AM IST

अजय दुबे/जबलपुर: केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी वंदना कुलस्ते की गाड़ी गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब वे डुमना एयरपोर्ट की ओर जा रही थीं. वंदना मंडला जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम की पत्नी है. घटना में वंदना समेत कार सवार तीन अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं खमरिया पुलिस के मुताबिक केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी वंदना कुलस्ते को डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली जाना था. वे सुबह मंडला से एसयूवी एमपी 51 जेडए 1008 में एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई. उनके साथ वाहन में मंडला कटरा निवासी अमित धुर्वे और सिविल लाइंस निवासी हिमांशु सिसराम सवार थे. एसयूवी को कांसखेड़ा निवासी दिनेश उईके चला रहा था. गाड़ी डुमना एयरपोर्ट रोड पर बंजारी माता मंदिर के पास पहुंची ही थी कि एसयूवी अचानक अनियंत्रित हो गई. दिनेश उसे नियंत्रित कर पाता, इसके पूर्व एसयूवी तेज रफ्तार में पेड से जा टकराई.

यहां हो रही थी टाटा नमक और जैसमीन के हेयर ऑयल की नकली पैकिंग, जानिए कैसे हुआ खुलासा

घायलों को तत्काल अस्पताल ले गए
एसयूवी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं उसमें सवार चारों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. 108 एम्बुलेन्स से चारों को विक्टोरिया ले जाया गया. जहां से चारों को शहर के जामदार अस्पताल में दाखिल कराया गया है. हादसे की खबर पाकर बड़ी तादाद में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के परिजन और परिचित जबलपुर के जामदार अस्पताल पहुंचे.

एयरबैग ने बचाई जान
बताया जा रहा है कि हादसे की शिकार हुई काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में लगे एयर बैग खुल गए थे. जिसके चलते कार सवारों की जान बच पाई है. इस हादसे में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी वन्दना कुलस्ते बुरी तरह से जख्मी हुई है. जिनके शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं. इसके अलावा तीन अन्य लोगों को भी गहरी चोटें आई है जिनका डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है.

Read More
{}{}