trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12013476
Home >>Madhya Pradesh - MP

Voter List Update: नए मतदाताओं के लिए जरूरी खबर, EC ने शुरू किया वोटर लिस्ट का काम, नोट कर लें ये तारीख

Voter List Update: नए मतदाताओं के लिए जरूरी खबर है. विधानसभा चुनाव होने के बाद निर्वाचन आयोग ने नई वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है. ऐसे में नए मतदाता 6 से 22 जनवरी तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं. जानिए अपना नाम आप वोटर लिस्ट में कैसे जुड़वा सकते हैं.

Advertisement
Voter List Update: नए मतदाताओं के लिए जरूरी खबर, EC ने शुरू किया वोटर लिस्ट का काम, नोट कर लें ये तारीख
Stop
Ruchi Tiwari|Updated: Dec 16, 2023, 12:26 PM IST

Election Commission Voter ID Update: मध्य प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इसके बाद अब निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए चुनाव आयोग सबसे पहले नई वोटर लिस्ट का काम शुरू कर रहा है. ऐसे में जिन भी मतदाताओं को अपना नाम लिस्ट में जुड़वाना है, वो इस खबर को ध्यान से पढ़ें.

6 से 22 जनवरी तक जुड़ेंगे नाम
वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़ने का काम 6 से 22 जनवरी 2024 तक होगा. इसके लिए प्रदेश में 2049 मतदान केंद्रों पर BLO मौजूद रहेंगे. BLO  प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर नए नाम जोड़ने, नाम काटने, वोटर लिस्ट में नाम बदलाव सहित वोटर लिस्ट से जुड़े अन्य अपडेशन के सभी काम करेंगे. 

ये लोग जुड़वा सकते हैं नए नाम
ऐसे युवा जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरी हो रही है वे वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकेंगे. दावा-आपत्ति के बाद 8 फरवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा. इस दौरान मतदाता अपना नाम जुड़वाने सहित अन्य बदलाव भी करा सकेंगे. 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक मतदान केंद्रों का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- MP News: एक्सीडेंट में घायल युवक की पूर्व CM शिवराज ने की मदद, कहा- घबराना नहीं मामा साथ हैं

वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं
- आप ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं
- इसके लिए सबसे पहले निर्वाचन आयोग की साइट  www.eci.nic.in पर जाएं
- यहां  online voter registration(ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन) पर क्लिक करें
- अब साइन अप करने के लिए विशिष्ट उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें
- इसके बाद फोटो अपलोड करें
- साथ में एक ऐसा दस्तावेज अपलोड करें, जिसे आपके पते के रूप में स्वीकार किया जा सके

ये भी पढ़ें- MP Assembly Winter Session: संसद की सुरक्षा में चूक के बाद MP में अलर्ट, विधानसभा सत्र में सख्त रहेगी सिक्योरिटी

इसके अलावा आप अपने नजदीकी मतदान केंद्र जाकर ऑफलाइन भी अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं. इस दौरान आपको पासपोर्ट साइज फोटो, जन्मपत्र, एड्रेस प्रूफ की जरुरत पड़ेगी.

इनपुट- भोपाल से अजय दुबे की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

Read More
{}{}