trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11378234
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP के इन 3 जगहों पर रावण की होती है पूजा, दशहरे के दिन नहीं होता पुतला दहन

MP Dussehra 2022: चारों तरफ दशहरे पर रावण के पुतले के दहन की तैयारी चल रही है. लेकिन मध्य प्रदेश में कुछ जगह ऐसे हैं जहां पर दशहरे के दिन रावण का पुतला नहीं जलाया जाता है. बल्कि इस दिन रावण की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में...

Advertisement
MP के इन 3 जगहों पर रावण की होती है पूजा, दशहरे के दिन नहीं होता पुतला दहन
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 03, 2022, 12:56 PM IST

नई दिल्लीः (Dussehra Special) असत्य पर सत्य की जीत के पवित्र पर्व दशहरे को जहां पूरे देश में रावण का पुतला दहन कर भगवान राम की पूजा की जाती है. वहीं मध्य प्रदेश में कुछ गांव ऐसे हैं जहां रावण को आस्था का प्रतीक माना जाता है और दशहरे के दिन यहां रावण का पुतला नहीं जलाया जाता है. बल्कि इस दिन रावण की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो लोग रावण की पूजा करके उनसे मन्नत मांगते हैं उनकी मनोकामान अवश्य पूरी होती है. 

राजगढ़ में होती है रावण की पूजा
दरअसल राजगढ़ जिले के भाटखेड़ी गांव में सड़क के किनारे रावण और कुंभकर्ण की प्रतिमा बनी हुई है. यहां के रहवासियों का मानना है कि ये रावण मन्नत पूर्ण करने वाला है. इसलिए ग्रामीण यहां नियमित पूजा अर्चना करते हैं. यहां आस-पास के गांव के लोग भी मन्नत मांगने के लिए आते हैं. मन्नत पूरी होने पर प्रसाद चढ़ाया जाता है. शारदीय नवरात्रि के दौरान यहां पर नौ दिन तक रामलीला का आयोजन किया जाता है और दशहरे के दिन रावण की पूजा अर्चना कर राम और रावण के पात्रों द्वारा भाला छुआ कर गांव और जनकल्याण की खुशी के लिए मन्नत मांगी जाती है.

विदिशा में होती है रावण की पूजा
रावण की पत्नी मंदोदरी मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से मानी जाती है. ऐसे में यहां रावण को दामाद माना जाता है और उसे सम्मान के साथ रावण बाबा बोला जाता है. दशहरे दिन यहां रावण का पुतला दहन नहीं किया जाता है, बल्कि इस दिन रावण की नाभि में रुई में तेल लेकर लगाया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से उनकी नाभि में लगे तीर का दर्द कम हो जाता है. इस दिन लोग रावण की पूजा करके उनसे विश्वकल्याण और गांव की खुशहाली के लिए मन्नत मांगते हैं.

उज्जैन के इस गांव में होती है रावण की पूजा
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के काचिखली गांव में भी दशहरे के दिन रावण का पुतला दहन नहीं किया जाता है. बल्कि इस दिन यहां रावण की पूजा की जाती है. यहां के बारे में ऐसी मान्यता है कि यदि रावण की पूजा नहीं की जाएगी तो गांव जलकर राख हो जाएगा. इसी डर से ग्रामीण यहां पर आज भी दशहरे के दिन रावण का दहन न करके उसकी मूर्ति की पूजा करते हैं.

ये भी पढ़ेंः October 2022 Festival List: कब है दीपावली? जानिए करवा चौथ से लेकर छठ पूजा तक के सभी त्यौहारों के डेट और महत्व

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}