Home >>Madhya Pradesh - MP

Dindori Road Accident: MP के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, 21 घायल

Dindori Road Accident: मध्यप्रदेश डिंडौरी में बड़ा भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है.

Advertisement
Dindori Road Accident: MP के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, 21 घायल
Stop
Shikhar Negi|Updated: Mar 01, 2024, 12:54 PM IST

Dindori Road Accident: मध्यप्रदेश डिंडौरी में बड़ा भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा बड़झर गांव के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि बड़झर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ है. जिसमें 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जातते हुए, आर्थिक सहायता राशि की घोषणा कर दी है.

सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट

सीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर सीएम मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता राशि की घोषणा भी की है. सीएम यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को दिया गया है.

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें

जानकारी के मुताबिक बड़झर गांव में पिकअप वाहन पलटने से ये पूरा हादसा हुआ है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण  किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे. दुर्घटना का श‍िकार लोग आमादेवी गांव के निवासी बताए गए हैं. वहीं 21 घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख

हादसे में इन लोगों की हुई मौत 
इस भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है. जिसमें 6 पुरुष और 8 महिलाएं हैं. मृतकों में मदन सिंह आर्मो, पीतम बरकड़े, पुन्नू पिता रामलाल, भद्दी बाई, सेम बाई पति रमेश, लाल सिंह, मुलिया, तितरी बाई, सावित्री, सरजू, रामी बाई, बसंती, रामवती, कृपाल की मौके पर मौत हुई है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस खबर पर अपडेट जारी है

{}{}