trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12174174
Home >>Madhya Pradesh - MP

Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला में ASI सर्वे का पांचवां दिन, हिंदू समाज करेगा पूजा- अर्चना

Dhar Bhojshala ASI Survey: धार भोजशाला परिसर के सर्वे का आज पांचवां दिन है. आज  ASI की टीम भोजशाला के पिछले हिस्से में सर्वे करेगी. जानिए अभी तक के सर्वे में क्या- क्या हुआ. 

Advertisement
Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला में ASI सर्वे का पांचवां दिन, हिंदू समाज करेगा पूजा- अर्चना
Stop
Abhinaw Tripathi |Updated: Mar 26, 2024, 07:49 AM IST

Dhar Bhojshala Survey: धार जिले में स्थित भोजशाला का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे का आज पांचवां दिन है. आज सुबह 7.30 बजे से  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम सर्वे शुरू कर सकती है. मंगलवार का दिन होने की वजह से परमिशन के बाद लोग पूजा अर्चना कर सकते हैं. ऐसे में आज सुबह 8 से 10.30 बजे तक पूजा की अनुमति रहेगी. ASI की टीम हिन्दू मुस्लिम पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे कर रही रही है. जानिए अभी तक सर्वे के दौरान क्या - क्या हुआ. 

ASI सर्वे का पांचवां दिन 
धार जिले के भोजशाला में सर्वे का आज पांचवां दिन है. ASI की टीम आज यानि की पांचवे दिन सुबह 7.30 से सर्वे शुरू कर सकती है. आज सुबह 8 बजे से लेकर 10.30 तक हिंदूओं को पूजा की अनुमति रहेगी.  ASI की टीम पिछले हिस्से में सर्वे करेगी. ASI सर्वे टीम के अनुसार शुक्रवार को 1 से 3 बजे तक नमाज मुस्लिमों को नमाज की भी अनुमति रहती है. 

अब तक सर्वे में क्या-क्या हुआ
- भोजशाला को अंदर और बाहर से नापा गया यानी उसकी लंबाई और चौड़ाई का मेजरमेंट मिलाया गया 
- भोजशाला के अंदर बाहर से मिट्टी के सैंपल लिए गए
- खुदाई करके निकाले गए पत्थरों के सैंपल लिए गए, जिससे भोजशाला की उम्र पता की जा सके 
- भोजशाला के अंदर मौजूद पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों को रिकॉर्ड किया और उनके सबूत लिए 
- भोजशाला के बाहरी हिस्से में अबतक 3 पांच से 6 फीट तक के गड्डे खोदे गए हैं, जिससे मिट्टी और पत्थर निकाले गए
- सोमवार को चौथे दिन के सर्वे के दौरान भोजशाला के बाहर कमाल मौला मज्जिद तक मार्किंग की गई.  

बता दें कि भोजशाला में हाईकोर्ट के आदेश के बाद ASI का सर्वे शुरू हुआ है, जिसकी रिपोर्ट 6 सप्ताह में कोर्ट को देनी है. सर्वे दोनों पक्षों की मौजूदगी में हो रहा है.

Read More
{}{}