trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11646433
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Political News: कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस में दो फाड़! दिग्गी राजा के भाई ने किया समर्थन, पार्टी ने किया किनारा

Congress Divide On Kailash Vijayvargiya: कैलाश विजयवर्गीय को शूर्पणखा वाला बयान (Surpanakha Statement) पर कांग्रेस दो फाड़ नजर आ रही है. दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) ने उनकी बातों का समर्थन किया है. हालांकि, उन्होंने तंज भी कसा है. पर अब इससे पार्टी ने किनारा कर लिया है.

Advertisement
MP Political News: कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस में दो फाड़! दिग्गी राजा के भाई ने किया समर्थन, पार्टी ने किया किनारा
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Apr 10, 2023, 01:31 PM IST

Congress Divide On Kailash Vijayvargiya: भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय को शूर्पणखा वाला बयान (Surpanakha Statement) इन दिनों सुर्खियों में हैं. कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियां और संगठन इसका विरोध कर रही हैं. लगातार उनसे मांफी मांगने की मांग की जा रही है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) उनके समर्थन में उतर आए हैं. हालांकि, इससे पार्टी ने किनारा कर लिया है.

लक्ष्मण सिंह ने ट्वीटकर किया समर्थन और तंज
लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर विजयवर्गीय के सुपर्णखा वाले बयान का समर्थन किया है. उन्होंने लिखा 'कैलाश जी का वक्तव्य 'शूर्पणखा' वाला सुना. कुछ मायने में सही है. इंदौर अहिल्या देवी की संस्कार वाली नगरी है, पहनावे पर ध्यान तो रखना चाहिए.'

हालांकि, लक्ष्मण सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय पर तंज भी कसा और लिखा 'कैलाश भाई आप इंदौर के बेताज बादशाह हो, फिर यह कैसे हो रहा है?'

ये भी पढ़ें: दिग्विजय का मिशन बुंदेलखंड, कांग्रेस उठा रही है बड़ा कदम; आंकड़ों के साथ जानें प्लान

कांग्रेस ने किया किनारा
कैलाश विजयवर्गीय को लेकर लक्ष्मण सिंह के ट्वीट से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने लक्ष्मण सिंह के ट्वीट को उनका निजी विचार बताया है. उन्होंने कहा पार्टी से इस बयान का कोई संबंध नहीं है. हमारी पार्टी नारियों के सम्मान करती है. हम नारियों को अपमानित करने वाले बयानों की आलोचना करते हैं. लक्ष्मण सिंह का निजी विचार हो सकता है. पार्टी का इस बयान से कोई लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ें: क्लीन सिटी इंदौर की खास पहल! Indore 311 App से दे रहा कई सुविधाएं

क्या था कैलाश विजयवर्गीय का बयान?
जैन समाज के एक कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था 'लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं, महिलाओं को हम देवियां कहते हैं, लेकिन उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, शूर्पणखा जैसी दिखती हैं. आजकल जब रात को निकलता हूं तो लड़कों को नशे में देखता हूं, तो ऐसा लगता है पांच-सात धर दूं कि नशा उतर जाए. भगवान कसम हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोल रहा.'

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में CM शिवराज ने बढ़ाई चिंता, काट लिए MLA के पैसे; भारी न पड़ जाए नाराजगी

महिला कांग्रेस ने दिया है मानहानि का नोटिस
महिला कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला (Sakshi Shukla) ने वकील सौरभ मिश्रा (Advocate Saurabh Mishra) के जरिए कैलाश विजयवर्गीय को तीन पेज का नोटिस दिया है. इसमें उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से विजयवर्गीय को माफी मांगकर खेद व्यक्त करना चाहिए. नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Read More
{}{}