trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11316905
Home >>Madhya Pradesh - MP

PM मोदी से CM शिवराज ने की बात, अतिवृष्टि से चौपट हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर मध्य प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया. वहीं बाढ़ से किसानों की फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे का ऐलान भी सरकार की तरफ से कर दिया गया है.   

Advertisement
PM मोदी से CM शिवराज ने की बात, अतिवृष्टि से चौपट हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Aug 24, 2022, 12:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ आ गई, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अतिवृष्टि से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. मध्य प्रदेश में बाढ़ की स्थिति को लेकर सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर प्रदेश का मौजूदा हाल बताया. उन्होंने बताया कि अभी भी कई जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर भी सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है. जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिली है. 

सीएम ने पीएम से फोन पर की बात 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर बताया कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज सुबह फोन पर बात कर मध्यप्रदेश में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि और इससे उत्पन्न बाढ़ और जल भराव की स्थिति से अवगत कराया. बेतवा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए विदिशा जिले के क्षेत्रों व रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत कैंपों की भी जानकारी दी.''

ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित 
सीएम शिवराज ने बताया कि ''अतिवृष्टि से प्रभावित रायसेन, गुना, राजगढ़, सागर, भोपाल सहित अन्य स्थानों की वस्तुस्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत कराया, आर्मी, एनडीआरएफ की तुरंत मदद पहुंचाने व सतत सहयोग और मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. पीएम ने आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.''

मुआवजा दिया जाएगा 
वहीं शिवराज सरकार ने बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे का ऐलान कर दिया है. सीएम ने कहा कि ''बाढ़ से चौपट फसल का सर्वे कराकर सरकार पूरी क्षति पूर्ति करेगी. वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट करके बताया कि ''किसान भाईयों-बहनों, विगत कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार भारी वर्षा हो रही है जिससे कई स्थानों पर बाढ़ व अतिवृष्टि की वजह से फसल खराब हुई है, किसान भाई चिंतित न हों माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम नुकसान का सर्वे करवाकर क्षतिपूर्ति करवाएंगे.''

सीएम हाउस में हाई लेवल बैठक जारी 
सीएम शिवराज ने आज विदिशा राजगढ़ और गुना जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वे किया, जबकि वापस भोपाल पहुंचकर एयर फोर्स के जवानों से मिलकर उनसे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली, इसके अलावा सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने हाईलेवल मीटिंग की और मंत्रियों-अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर वर्तमान स्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. सीएम शिवराज ने कहा कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेल्थ की टीमें उतारी जाएगी. मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर रेस्क्यू और राहत कार्यों में विगत 48 घंटो से लगातार जुटे होम गार्ड के जवानों की सराहना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आरबीसी 6(4) के अंतर्गत जो भी नुकसान का सर्वे कर सहायता करनी है उसे करेंगे, इसके अतिरिक्त जो भी मदद और करनी है उसे भी किया जाएगा. 

मौसम विभाग ने दी राहत की खबर 
वहीं लगातार बारिश के बीच आज मौसम विभाग ने भी थोड़ी राहत की खबर दी है, भोपाल आज रेड जोन से बाहर निकल आया है. हालांकि अलीराजपुर, झबुआ और रतलाम जिले के लिए येलो अलर्ट अभी भी जारी है. जबकि बाकी जिलों में आज मौसम खुला रहेगा. जिससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. 

ये भी देखें: मध्य प्रदेश में महा 'प्रलय'! बाढ़ और बारिश से जिंदगी बेहाल, देखिए यह VIDEO 

Read More
{}{}