trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11460645
Home >>Madhya Pradesh - MP

Kuno National Park: नामीबिया से लाये गए चीतों में से दो को छोड़ा गया बड़े बाड़े में, PM मोदी द्वारा आशा नाम दी गयी चीता भी शामिल

Kuno National Park: नामीबिया से लाये गए चीतों में दो मादा चीता को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आशा नाम दी गई चीता भी शामिल है. 

Advertisement
Kuno National Park: नामीबिया से लाये गए चीतों में से दो को छोड़ा गया बड़े बाड़े में, PM मोदी द्वारा आशा नाम दी गयी चीता भी शामिल
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 27, 2022, 10:50 PM IST

अजय राठोर/श्योपुर: जिले के कुनो नेशनल पार्क में चीता टास्क फोर्स सदस्यों की सहमति के बाद बड़े बाड़े में 5 में से 2 मादा चीता छोड़ी गई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आशा नाम दी गई चीता भी शामिल है. बता दें कि श्योपुर के कुनो नेशनल में नामीबिया से लाये गए 8 चीते कुनो के माहौल में ढलते हुए भारतीय धरती पर अपने दूसरे घर में खुद को बेहतर बना रहे हैं. कुनो नेशनल पार्क के वातावरण में घुल चुके सभी 8 चीते स्वस्थ भी हैं

टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग
चीतों की बाड़े में शिफ्टिंग के लिए बनाई गई चीता टास्क फोर्स के सदस्यों की मॉनिटरिंग के बाद कुनो नेशनल पार्क के विशेष छोटे बाड़े में क्योरिनटाइन रखे गए 8 चीतों को पार्क के भीतर बने बड़े बाड़े में विशेषज्ञों की निगरानी में धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा है. एक महीने के भीतर चीता टॉस्क फोर्स के सदस्यों की बैठक के बाद कुनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़ों में तीन नर चीतों को छोड़े जाने के सफल प्रयोग के बाद चीता टॉस्क फोर्स के सदस्यों की वर्चुअली बैठक में बनी सहमति के बाद रविवार को दो मादा चीतों को अलग-अलग 6 और 7 नम्बर के बड़े बाड़े में छोड़ा गया है. 

हाईटेक कैमरों से हो रही निगरानी
कुनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में PM नरेंद्र मोदी द्वारा आशा नाम दी गयी मादा चीता के साथ तिबलिस नाम की एक और मादा चीता को रविवार को डेढ़ घंटे के समय के बीच नामीबिया और भारत के विशेषज्ञों की निगरानी में कुनो पार्क के DFO पी के वर्मा की मौजूदगी में बडे बाड़े में शिफ्ट किया गया. आशा और तिबलिस मादा चीता को बडे़ बाड़े में छोड़ने के वाद दोनों पर ड्रोन ओर हाईटेक कैमरों से निगरानी भी रखी जा रही है.

3 मादा चीता छोटे बाड़े में
अब तक 8 में से 3 नर और 2 मादा चीता सहित 5 चीतों को छोटे बाडो में से बडे बाडो में छोड़ा जा चुका है. फिलहाल अभी 3 मादा चीता छोटे बाड़े में ही रखी गयी हैं. माना जा रहा है कि बाकी 3 मादा चीता को भी बड़े बाड़े में चीता टॉस्क फोर्स की बैठक के बाद जल्द ही बड़े बाड़ों में छोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रब ने बना दी जोड़ी! विधवा बहू और विधुर दामाद की करवाई शादी, दोनों के सास-ससुर ने मिलाया

Read More
{}{}