trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11560886
Home >>Madhya Pradesh - MP

Relationship Tips: घर की खुशियों पर नहीं लगेगा कभी ग्रहण, अगर महिलाओं में हैं ये 5 गुण

Relationship Tips: पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे पर चलता है. चाणक्य के अनुसार अपने पति के जीवन को सफल बनाने में स्त्री की बहुत बड़ी भूमिका होती है. उन्होंने बताया है कि स्त्री के कुछ गुण घर को सुखी और समृद्ध बनाते हैं. चाणक्य के अनुसार आइए जानते हैं महिलाओं में कौन से गुण होने चाहिए? ...

Advertisement
Relationship Tips
Stop
Abhay Pandey|Updated: Feb 06, 2023, 09:42 PM IST

Chanakya Niti For Relationship: आचार्य चाणक्य से आप भली भांति परिचित होंगे. उन्होंने न केवल अर्थशास्त्र और नैतिकता पर पुस्तकें लिखी हैं. बल्कि व्यवहारिक जीवन पर भी बहुत कुछ लिखा गया है. महान दार्शनिक आचार्य चाणक्य सामान्य जीवन के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं. आम जीवन को लेकर उनकी बातें अब तक अहम हैं. उन्होंने पति-पत्नी के संबंधों के बारे में भी लिखा है. आचार्य चाणक्य के अनुसार पत्नी के गुण घर को स्वर्ग बना देते हैं. इसलिए चाणक्य ने ऐसे पुरुषों को सौभाग्यशाली बताया है. जिसकी पत्नी में ये पांच गुण हों. आइए जानते हैं कि एक महिला में कौन से पांच गुण होने चाहिए?

सहनशील पत्नी
आचार्य चाणक्य के अनुसार पत्नी सहनशील होनी चाहिए, ताकि मुश्किल घड़ी में भी घर को धैर्य से जोड़कर रख सकें. इससे परिवार में शांति बनी रहती है और पूरा परिवार सुखी रहता है. ऐसी पत्नी किसी तोहफे से कम नहीं होती.

संतुष्ट महिला
आचार्य चाणक्य के अनुसार स्त्री को लालची नहीं होना चाहिए क्योंकि लालची स्त्रियां घर की मान-मर्यादा को नजरअंदाज कर नुकसान पहुंचाने से भी नहीं हिचकिचाती हैं. ऐसी स्त्रियों के कारण घर में क्लेश का माहौल बना रहता है. वहीं दूसरी ओर संतुष्ट महिलाएं हमेशा खुश रहती हैं और मुश्किल समय में भी परिवार के साथ स्नेह बांटती रहती हैं. ऐसी महिलाएं परिवार को जोड़े रखने के लिए काम करती रहती हैं.

शांत स्वभाव वाली पत्नी
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस पुरुष की पत्नी शांत स्वभाव व साफ मन वाली होती हैं. ऐसा पुरुष सौभाग्यशाली समझा जाता है. इस तरह की पत्नियां हमेशा पूरे परिवार का ख्याल रखती है. जिससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. ऐसी पत्नी के साथ से  पति की किस्मत चमक जाती है और शांत स्वभाव वाली पत्नी के साथ से मुश्किल समय भी आसानी से निकल जाता है. 

शिक्षित पत्नी
आचार्य चाणक्य के अनुसार यदि एक महिला शिक्षित होती है तो उसकी आने वाली पीढ़ियां भी शिक्षित होती हैं. ऐसी महिलाएं घर में आने वाले रिश्तेदारों का सम्मान करती हैं और ऐसी महिलाएं परिवार की प्रतिष्ठा को बढ़ाती हैं. ऐसी पत्नी से पति की बहुत उन्नति होती है और उसे मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

मृदुभाषी पत्नी
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस पुरुष की पत्नी की वाणी मधुर होती है. इनके घर में कभी भी कोई परेशानी नहीं आती है और इन्हें अपने परिवार का सहयोग प्राप्त होता है. ऐसी पत्नी के सहयोग से पति का जीवन स्वर्ग बन जाता है.

(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}