trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11628096
Home >>Madhya Pradesh - MP

Chaitra Navratri 2023: दुर्गा अष्टमी का व्रत आज, जानिए कब है रामनवमी?

Chaitra Navratri 2023 Ashtam Navami Date 2023: इस साल चैत्र नवरात्रि में किस दिन रखा जाएगा दुर्गा अष्टमी का व्रत और कब मनाई जाएगी रामनवमी, आइए जानते हैं...

Advertisement
Chaitra Navratri 2023: दुर्गा अष्टमी का व्रत आज, जानिए कब है रामनवमी?
Stop
Shubham Tiwari|Updated: Mar 29, 2023, 12:52 PM IST

Chaitra Navratri Ashtami Navami 2023: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो गई है. इस दौरान मां दुर्गा के उपासक नौ दिनों तक व्रत रखकर पूजा आराधना करते हैं. वहीं जो लोग नौ दिनों का उपवास नहीं रख पाते हैं वे नवरात्र के पहले दिन और आठवें दिन दुर्गा अष्टमी का व्रत (durga ashtami vrat) रखते हैं. नवरात्रि के नौवें दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम (Lord Rama) का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन भगवान राम के भक्त नवमी तिथि का व्रत रखते हैं. ऐसे में लोगों को बीच इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि कब रखा जाएगा दुर्गा अष्टमी का व्रत और कब है (ram navami) रामनवमी? 

कब रखा जाएगा दुर्गा अष्टमी का व्रत 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 28 मार्च की शाम 7 बजकर 02 मिनट से हो रही है. तिथि का समापन 29 मार्च को शाम 09 बजकर 07 मिनट पर होगा. ऐसे में दुर्गाष्टमी का व्रत 29 मार्च को रखा जाएगा. 

कब मनाई जाएगी रामनवमी
हिंदू पंचांग के अनुसार नवमी तिथि 29 मार्च को शाम 09 बजकर 07 मिनट से शुरू हो रही है. जिसका समापन 30 मार्च को रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर होगा. ऐसे में रामनवमी का पर्व 30 मार्च को मनाया जाएगा. 

रामनवमी पूजा विधि
इस दिन सुबह स्नान करने के बाद साफ-सूथरे कपड़े पहने और घर के मंदिर की साफ-सफाई करें. इसके बाद भगवान राम के प्रतिमा को गंगाजल से पवित्र करें और उन्हें पीतांबरी पहनाएं. अब आप प्रतिमा पर पीले पुष्प और तुलसी का पत्ता अर्पित करें. अब आप धूप दीप जलाकर पूजन प्रारंभ करें और सात्विक चीजों का भोग लगाएं. इसके बाद भगवान राम की पूजा आराधना करें. धार्मिक मान्यतानुसार इस दिन रामायण, रामरक्षास्त्रोत और श्री राम स्तुति करना बहुत शुभ होता है. आप इस दिन राम नाम भी जप सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Gemology: महंगे हीरे की जगह धारण करें ये रत्न, पैसा और पॉवर के साथ बढ़ेगी आकर्षण शक्ति

(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है. ) 

Read More
{}{}