trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11217666
Home >>Madhya Pradesh - MP

BJP नेता योगेश ताम्रकार का दावा: पार्टी ने उन्हे बनाया महापौर प्रत्याशी, CM ने फोन पर दी बधाई

मध्य प्रदेश में निकाय चुनावों के ऐलान के बाद बीजेपी सतना से महापौर पद के लिए योगेश ताम्रकार को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसा योगेश ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें फोन कर बधाई दी है.

Advertisement
BJP नेता योगेश ताम्रकार का दावा: पार्टी ने उन्हे बनाया महापौर प्रत्याशी, CM ने फोन पर दी बधाई
Stop
Updated: Jun 12, 2022, 11:37 PM IST

संजय लोहानी/सतना: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने के पहले प्रत्याशी के रूप में सतना से योगोश ताम्रकार का नाम निकलकर सामने आ रहा है. योगेश ने दावा किया है कि सतना नगर निगम के लिए बीजेपी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें इससे पहले कांग्रेस ने अपने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. हालांकि दावे के सच माना जाए तो बीजेपी के अभी 15 निकायों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना बाकी है.

सीएम ने दी बधाई
बीजेपी नेता के दावे के बाद सतना नगर निगम के लिए अब ये क्लियर हो गया है कि मुकाबला कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा और बीजेपी योगेश ताम्रकार के बीच होगा. भाजपा ने प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी कि पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें फोन पर बधाई दी है और जनता के लिए काम करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: MP Panchayat Chunav: मध्य प्रदेश की 112 पंचायतों में नहीं होंगे चुनाव, जानिए कारण

ऐलान से पहले ऐसी थी कयासी बाजार
नामों के ऐलान से पहले भाजपा की महापौर प्रत्याशियों की सूची को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. इसमें कहा जा रहा था कि सतना से योगेश ताम्रकार, उज्जैन से मुकेश टटवाल, रतलाम में अशोक पोरवाल, छिंदवाड़ा से जितेंद्र शाह और बुरहानपुर से माधुरी पटेल को टिकट मिल सकती है. वहीं  इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में अभी पेंच होने की बात कही जा रही थी.

निकाय चुनाव में कब क्या होगा
शनिवार सुबह 10.30 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 18 जून तक चलेगी. नामांकन के बाद 20 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जून है. इसी तारीख को चुनाव चिन्ह का आवंटन हो जाएगा. एमपी निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. 17 और 18 जुलाई को चुनाव नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा.

LIVE TV

Read More
{}{}