Home >>Madhya Pradesh - MP

भोपाल JMB केस में बिहार से गिरफ्तार 7वां आतंकवादी, सोशल मीडिया पर फैला रहा था जिहादी मटेरियल

भोपाल में पकड़े गए जमात ए मुजाहिदीन बांग्लादेश संगठन (JMB) के आतंकियों के मामले में NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने बिहार से एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. कुल मिलाकर इसमें 7 आतंकी गिरफ्तार कर लिए है.

Advertisement
भोपाल JMB केस में बिहार से गिरफ्तार 7वां आतंकवादी, सोशल मीडिया पर फैला रहा था जिहादी मटेरियल
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jul 21, 2022, 11:05 AM IST

भोपाल: भोपाल में पकड़े गए जमात ए मुजाहिदीन बांग्लादेश संगठन (JMB) के आतंकियों के मामले में NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने बिहार से एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. कुल मिलाकर इसमें 7 आतंकी गिरफ्तार कर लिए है. NIA की इस कार्रवाई में पता चला है कि आतंकी सोशल मीडिया पर जिहादी मटेरियल परोस रहा था. 

LIVE: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें, एक क्लिक में जानें लेटेस्ट अपडेट

बता दें कि अली असगर नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. ये आतंकी इंडिया और बांग्लादेश में कम्युनिकेशन का काम काम करता था. जांच में पता चला है कि आतंकी मध्यप्रदेश को दहलाने की साजिश रच रहे थे.

खबर अपडेट की जा रही है...

{}{}