trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11579394
Home >>Madhya Pradesh - MP

भिंड में शादी की रस्म के बीच फटा सिलेंडर, 6 महीने के बच्चे सहित 11 लोग घायल

Bhind News: भिंड जिले में सिलेंडर फटने (Cylinder Blast) की वजह से 11 लोग घायल हो गए हैं. इसमें एक 6 माह का बच्चा भी है. जिस घर में ये ब्लास्ट हुआ वहां पर शादी (Marriage) के कार्यक्रम चल रहे थे.   

Advertisement
भिंड में शादी की रस्म के बीच फटा सिलेंडर, 6 महीने के बच्चे सहित 11 लोग घायल
Stop
Divya Tiwari Sharma |Updated: Feb 20, 2023, 04:40 PM IST

Madhya Pradesh Cylinder Blast: मध्य प्रदेश के भिंड जिले (Bhind district) के कचनाव कला गांव में सिलेंडर फटने (Cylinder Blast)की वजह से 6 महीने के बच्चे समेत 11 लोग घायल हो गए हैं. जिस घर में ये घटना हुई वहां पर 22 तारीख को शादी है और घर में हल्दी की रस्म चल रही थी. बताया जा रहा है कि घर में कई रिश्तेदार भी आए हुए थे वो भी सिलेंडर फटने की वजह से घायल हो गए हैं. घटना के बाद पहुंची पुलिस (Police)ने एंबुलेंस (Ambulance) के माध्यम से घायलों को अस्पताल (Hospital)पहुंचाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

22 तारीख को है शादी 
घटना के बाद गोरमी थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि आने वाली 22 तारीख को घर में रिंकू यादव की शादी है. आज जब खाना बनाया जा रहा था इस दौरान ये हादसा हो गया. इसमें घायल हुए लोगों में तीन लोगों को मामूली चोटें आई थी उनका इलाज गोरमी हास्पिटल में हु्आ. बाकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर जयारोग्य चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां पर इलाज चल रहा है.

घर में जुटे थे मेहमान
शादी की तारीख नजदीक होने की वजह से घर में मेहमानों का जमावड़ा लग गया था. जिसकी वजह से घर में सदस्यों की संख्या ज्यादा हो गई थी. घायल होने वालों में छह महीने का बच्चा भी शामिल है. फिलहाल उसकी स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हासिल हो पाई है. सिंलेडर किस वजह से फटा इसकी जांच की जा रही है.

शादी में पड़ा व्यवधान
22 तारीख को घर में शादी है ऐसे में परिजनों के सामने शादी की खुशियों से ज्यादा सिलेंडर फटने की वजह से ज्यादा घायल हुए लोगों की चिंता लगी हुई है. घायल हुए लोगों में सात लोगों को स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सारी खुशियों में पूरी तरह व्यवधान पड़ गया है. ऐसे में परिजन काफी ज्यादा चिंतित हैं.

Read More
{}{}