trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11664324
Home >>Madhya Pradesh - MP

Bageshwar Dham News: अब घर बैठे लगाएं बागेश्वर धाम में अर्जी, बस आपको करना होगा ये काम

Bageshwar Dham:  छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) इस समय खूब चर्चा में बने हुए है. यह मंदिर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री (pandit dhirendra krishna shastri) के कारण चर्चा में बना हुआ है. अगर आप घर बैठे अर्जी लगवाना चाहते हैं, तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसका आसान तरीका बताया है.

Advertisement
Bageshwar Dham News: अब घर बैठे लगाएं बागेश्वर धाम में अर्जी, बस आपको करना होगा ये काम
Stop
Shikhar Negi|Updated: Apr 23, 2023, 09:50 AM IST

Bageshwar Dham: छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) इस समय खूब चर्चा में बने हुए है. यह मंदिर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री (pandit dhirendra krishna shastri) के कारण चर्चा में बना हुआ है. यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार (Divya Darbar) लगता है, जो भक्तों को उनकी समस्या के समाधान के बारे में बताते हैं. ऐसा माना जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री पर उनके गुरु सन्यासी बाबा और हनुमान जी का आशीर्वाद हैं, जिससे वो दूसरों के मन में क्या चल रहा है, सब जान लेते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में ये बताएंगे कि आप घर बैठे (Ghar Baithe Arji) कैसे अर्जी लगा सकते हैं.

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहले अर्जी लगाई जाती है, जिसके बाद आपका नंबर आने पर दरबार में बुलाया जाता है. पहले ये अर्जी बागेश्वर धाम में जाकर ही लगाई जाती थी, लेकिन अब आप घर बैठे भी लगा सकते हैं. अगर आप भी बागेश्वर धाम सरकार मंदिर में अर्जी लगाना चाहते हैं तो इसका आसान तरीका पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया है..

अर्जी लगाने का आसान तरीका
घर बैठे अर्जी लगाने का आसान तरीका पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ये बताया है कि  सबसे पहले आपको एक लाल कपड़ा लेना हैं, उसमें नारियल लपेट लेना है. इसे आपको अर्जी के बारे ध्यान करते हुए लपेटना है. अब मनोकामना मांगने के बाद आपको एक मंत्र ॐ बागेश्वराय नमः का जाप करना है. इस नारियल को पूजा स्थल पर रखना है. 

कैसे घर बैठे अर्जी होगी स्वीकार 
अब बड़ा सवाल ये है कि आपकी अर्जी कैसे स्वीकार होगी तो इसका भी जवाब पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया है. उन्होंने कहा है कि आपको ध्यान देना है कि कहीं आपको लगातार सपने में दो दिनों तक हनुमान जी कहीं बंदर के रुप में तो दिखाई नहीं दे रहे. या फिर आपके परिवार के किसी सदस्य को लगातार 2 दिनों तक सपने में बंदर दिखाई दें तो समझ लीजिएगा आपकी अर्जी स्वीकार कर ली गई हैं.

Read More
{}{}