trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11827616
Home >>Madhya Pradesh - MP

Astrology Reletionship Tips: पति-पत्नी में हो रही लड़ाई का कारण है मंगल दोष? रिश्ता सुधारने के लिए करें ये उपाय

Pati-Patni Mangal Dosh: हर पति पत्नी चाहते हैं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी खुशहाल हो और आपसी प्यार बना रहे. लेकिन कुंडली में ग्रहों की दशा आपके आपसी रिश्ते को बहुत प्रभावित करती है. तो चलिए जानते हैं, इसे सही कैसे किया जा सकता है.

Advertisement
Astrology Reletionship Tips: पति-पत्नी में हो रही लड़ाई का कारण है मंगल दोष? रिश्ता सुधारने के लिए करें ये उपाय
Stop
Shikhar Negi|Updated: Aug 16, 2023, 04:16 PM IST

Pati-Patni Mangal Dosh: हर पति पत्नी चाहते हैं कि उनकी जिंदगी खुशहाल हो और आपसी प्यार बना रहे. लेकिन कुंडली में ग्रहों की दशा आपके आपसी रिश्ते को बहुत प्रभावित करती है.

According To Astrology Reletionship Tips: हिंदू धर्म में शादी से पहले कुंडली का मिलान किया जाता है. अगर कुंडली नहीं मिलती को शादी नहीं की जाती है. कई बाहर ऐसा होता है कि कुंडली तो ठीक बैठ गई, लेकिन ग्रहों की वजह से रिश्तों में उतार-चढ़ाव आता रहता है. इन ग्रहों में मंगल का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. कुंडली में मंगल की कौन सी स्थिति है, इसका सीधा असर पति-पत्नी के रिश्तों को प्रभावित करता है. मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी है, जबकि सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति इसके मित्र या शुभ ग्रह माने जाते हैं, और बुध इसका विरोधी ग्रह है. अब जानिए कि कुंडली में मंगल दोष कब होता है, और इसके उपाय क्या है...

ऐसे बनता है कुंडली में मंगल दोष
- कुंडली में मंगल अगर लग्न भाव की स्थिती में है तो जातन का स्वभाव गुस्से वाला और अहंकारी हो जाता है.
- चौथे भाव में मंगल होने से जीवन में संघर्ष बढ़ता ही है, और पारिवारिक कठिनाइयां भी आती हैं.
- कुंडली में अगर मंगल सप्तम भाव में हो तो विवाह में अनेक बाधाएं आती हैं, विवाह होने में टाइम भी लगा है. साथ ही शादी होने के बाद रिश्ता टूटने का डर भी रहता है.
- अगर मंगल आठवें भाग में होता है तो पति-पत्नी के बीच हमेशा अनबन रहती है. कभी-कभी तलाक का कारण भी बन जाते हैं. 
- वहीं मंगल जब 12वें भाग में होता है तो वैवाहिक  लाइफ में मुश्किलें आती हैं. बीमारियां भी पीछा नहीं छोड़ती और बेवजह लड़ाई होती है.

मंगल दोष के उपाय जानिए
- अगर कुंडली में मंगल दोष है तो शिव और हनुमान जी को आप खुश रखिए. रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ, और शिवलिंग पर दूध जल चढ़ाईये.
- मंगल ग्रह का पूजन करवाइये. कम से कम साल में एक बार अपने जन्मदिन पर नवग्रह पूजन और दान करिए.
- मंगलवार के दिन उपवास रखिए, हनुमान मंदिर में जाकर प्रसाद बांटे. साथ ही हनुमान जी को खुश रखिए.
- अपने घर के आंगन मं नीम का पेड़ लगाइये. इस पेड़ की कम से कम 43 दिनों की देखभाल करें. इस पेड़ को सूखने न दें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}