trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11393033
Home >>Madhya Pradesh - MP

Agniveer Rally Bharti: अग्निवीर बनने के लिए युवाओं लगाया जुगाड़, जो ट्रिक अपनाई उसी से फंसे

Agniveer Rally Bharti Sagar: मध्य प्रदेश के सागर में चल रही अग्निवीर भर्ती में 2 कैंडिडेट्स गड़बड़ी करते पकड़े गए है. दोनों ने अपनी ऊंचाई ज्यादा दिखाने का जुगाड़ किया था. उन्हें तत्काल रैली से बाहर कर दिया गया है.

Advertisement
Agniveer Rally Bharti: अग्निवीर बनने के लिए युवाओं लगाया जुगाड़, जो ट्रिक अपनाई उसी से फंसे
Stop
Updated: Oct 13, 2022, 12:04 PM IST

Agniveer: अतुल अग्रवाल/सागर। मध्य प्रदेश के सागर में चल रही अग्निवीर भर्ती में 2 कैंडिडेट्स गड़बड़ी करते पकड़े गए है. दोनों ने अपनी ऊंचाई ज्यादा दिखाने का जुगाड़ किया था. एक ने अपनी एड़ी में करीब एक इंच मोटा गत्ता चिपकाया था तो दूसरे ने विग लगाया था. उन्हें तुरंत भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है. हालांकि उनके खिलाफ पुलिस से किसी भा तरह की शिकायत नहीं की गई है.

मुरैना और दमोह के कैंडिडेट्स हुए थे शामिल
सागर के शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा चल रही है. बुधवार को इसमें मुरैना और दमोह जिले के कैंडिडेट्स सेना में शामिल होने के लिए आए थे. इसी दौरान दो अभ्यर्थियों को चीटिंग करते हुए पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें: जिस सरकारी स्कूल में पढ़ते थे CM शिवराज, अब देश की टॉप रैकिंग में पहुंचा

162 कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र जारी
रैली भर्ती करा रहे अधिकारियों ने बताया कि कैंडिडेट्स हाइट ऊंची दिखाने के लिए एड़ी में गत्ते जैसी कोई चीज चिपकाकर और विग पहनकर आए थे. जांच के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया. दोनों को तुरंत रैली से बाहर कर दिया गया है. अधिकारी के मुताबिक, बुधवार को 162 कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं. उनकी लिखित परीक्षा 15 जनवरी को ग्वालियर में होगी.

जबलपुर और भोपाल में होगा चिकित्सा परीक्षण
बता दें सागर में अभी तक जो परीक्षार्थी चयनित हुए हैं, उनको भोपाल एवं जबलपुर आर्मी अस्पताल अंतिम चिकित्सा परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है. रैली स्थल पर विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा परीक्षण नहीं करवाया जाता. इसके बाद जबलपुर एवं भोपाल में विशेषज्ञों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: घर में लगा दिये ये 5 पौधे तो हो जाएंगे बर्बाद, आएगी आर्थिक तंगी, जान लें Vastu के उपाय

6 अक्टूबर से चल रही है भर्ती
सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली 6 अक्टूबर से आयोजित कराई जा रही है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगी. यहां अग्निवीर भर्ती रैली रोजाना रात 12 बजे के बाद से शुरू होती है. इसमें कैंडिडेट्स से दौड़, लंबी कूद, हाई जंप समेत दूसरी फिजिकल एक्टिविटीज कराई जा रही हैं. गुरुवार को कुल 6478 कैंडिडेट़्स की भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.

Read More
{}{}