trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11686056
Home >>Madhya Pradesh - MP

Aadhaar Card Verification: नकली आधार कार्ड के साथ किया जा सकता है फ्रॉड, ऐसे करें असली की पहचान

Aadhaar Card Verification: आधार कार्ड (Aadhaar Card) इन दिनों हर जगह इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इसकी उपयोगिता के साथ-साथ आधार संबंधी कई फ्रॉड के मामले भी सामने आते हैं. आज हम आपको असली आधार कार्ड की पहचान कैसे करें ये बताने जा रहे हैं.  

Advertisement
Aadhaar Card Verification: नकली आधार कार्ड के साथ किया जा सकता है फ्रॉड, ऐसे करें असली की पहचान
Stop
Ranjana Kahar|Updated: May 08, 2023, 06:06 PM IST

Aadhaar Card Verification: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में सबसे जरुरी दस्तावेजों में से एक है. एडमिशन करवाने से लेकर बैंक और प्रॉपर्टी खरीदने तक में इसकी आवश्यकता पड़ती है. आधार कार्ड को आजकल हर जगह आईडी (ID Proof) के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. आजकल किसी भी जगह यदि आप किराए से कोई प्रॉपर्टी या रुम लेना चाहते हैं तो सबसे पहले मकान मालिक आपसे आधार कार्ड की मांग करता है. लेकिन कई बार कुछ लोग गलत आधार कार्ड दे देते हैं. ऐसे में अगर आप भी मकान मालिक हैं तो अपने किराएदार के आधार कार्ड का ऐसे वेरिफिकेशन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे...

आधार कार्ड वेरिफिकेशन करने का आसान तरीका 
आधार कार्ड विरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन प्रोसेस बहुत ही आसान है. सबसे पहले आप आधार के वेरिफेकेशन के लिए आप UIDAI लिंक resident.uidai.gov.in/verify पर क्लिक करें. इसके बाद आप इस लिंक को ओपन करें और आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें.  इसके बाद जो कोड आएगा उसे दर्ज करें.इसके बाद अगर आपका आधार नंबर सही होगा तो आधार कार्ड जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगी. वहीं गलत आधार नंबर पर Error शो करेगा. यदि आप भी फ्रॉड आधार कार्ड से बचना चाहते हैं तो इस ऑनलाइन प्रोसेस को जरूर करें.

यह भी पढ़ें: Memu Train: क्या है मेमू ट्रेन, जिसकी इन दिनों हो रही है चर्चा, जानिए क्या होगा इससे आपको फायदा

 

आधार कार्ड में लगी फोटो को कैसे बदलें?

  • आधार कार्ड पर अपनी फोटो बदलने के लिए आपको सबसे पहले जहां आधार कार्ड बनता है वहां जाना होगा.
  • इसके बाद जरूरी फॉर्म भरें, इसे आधार नामांकन केंद्र में जमा करें.
  • अब बायोमेट्रिक के जरिए नामांकन केंद्र आपका विवरण एकत्र करेगा.
  • फोटो बदलने के लिए फोटोग्राफ जरुर ले जाए. 

इस प्रोसेस के जरिए आप अपनी पसंदीदा फोटो को अपने आधार कार्ड में अपलोड कर सकते हैं. 

Read More
{}{}