trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11622527
Home >>Madhya Pradesh - MP

Amritpal Support: CG में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में रैली, पंजाब सरकार का पुतला फूंका

Rally in support of Amritpal in CG:रायपुर छत्तीसगढ़ सिख समाज ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में रायपुर में रैली निकाली.

Advertisement
Rally in support of Amritpal in CG
Stop
Abhay Pandey|Updated: Mar 22, 2023, 08:33 PM IST

चुन्नीलाल देवांगन/रायपुर: जिले में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन (support of Khalistan supporter Amritpal) में रैली निकली. रायपुर छत्तीसगढ़ सिख समाज (Raipur Chhattisgarh Sikh Samaj) ने रैली. तेलीबांधा गुरुद्वारे (Telibandha Gurdwara) से सैकड़ों लोगों की रैली निकली. अमृतपाल के समर्थन में महिलाएं, युवा, बुजुर्ग निकले. लोगों ने  अमृतपाल सिंह जिंदाबाद और पंजाब सरकार मुर्दाबाद की लगे नारे.

पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया
बता दें कि आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया. अमृतपाल सिंह के समर्थकों का दावा किया है कि  अमृतपाल पंजाब में नशे के खिलाफ काम कर रहे थे.ड्रग्स माफिया को संरक्षण देने के लिए अमृतपाल को फंसाया जा रहा है. अमृतपाल नशे में डूबे लोगों को सुधार कर धर्म से जोड़ रहे थे. इसीलिए उन्हें भगोड़ा और आतंकवादी घोषित करने की कोशिश की जा रही. आतंकवाद से जुड़े तमाम आरोपों पर समर्थकों का सवाल कि इतने सालों से इंटेलिजेंट क्या कर रही थी.

मध्यप्रदेश में हुआ विरोध
गौरतलब है कि रविवार को लंदन और सैन फ्रांसिस्को में भारत के राजनायिक परिसरों पर खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों ने उपद्रव किया था. जिसके खिलाफ इंदौर में सिख समुदाय मंगलवार को सड़क पर उतरा और तिरंगे झंडे के साथ प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि इस वक़्त देशभर में इस तरह के विरोध प्रदर्शन जारी है।.

बता दें कि बड़ी संख्या में शाम के वक़्त सिख समुदाय के लोग एकत्रित हुए. उन्होंने हाथ में तिरंगा का नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की. सिख प्रदर्शनकारियों में शामिल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पाकिस्तान से पोषित कुछ असामाजिक तत्व लंदन और सैन फ्रांसिस्को की घटनाओं के जरिये सिख कौम को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे तत्वों का हम विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत का सिख समुदाय तिरंगे के साथ है और राष्ट्रध्वज इस समुदाय के सम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक है.

Read More
{}{}