Home >>Madhya Pradesh - MP

Ram Pran Pratishtha: क्या MP-छत्तीसगढ़ में भी 22 जनवरी को रहेगी छुट्टी? जानें अपडेट

22 January 2024 Holiday: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है.  ऐसे में अगर आपको कंफ्यूजन है कि 22 जनवरी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छुट्टी रहेगी या नहीं तो पढ़ें अपडेट- 

Advertisement
Ram Pran Pratishtha: क्या MP-छत्तीसगढ़ में भी 22 जनवरी को रहेगी छुट्टी? जानें अपडेट
Stop
Ruchi Tiwari|Updated: Jan 19, 2024, 09:01 AM IST

Holiday in Madhya Pradesh:  देश के हर एक सदस्य को फिलहाल 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है. हर कोई टकटकी लगाए सिर्फ उस पल का इंतजार कर रहा है, जिस पल अयोध्या राम मंदिर में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी. सबकी निगाहें उस पल का साक्षी बनने के लिए उत्साहित हैं. सभी लोग इस गरिमामय क्षण को देख सकें इसके लिए केंद्र सराकर ने आधे दिन के अवकाश का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस दिन प्रदेश में आधे दिन अवकाश की घोषणा की है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. पढ़ें पूरा अपडेट- 

MP में 22 जनवरी को छुट्टी
मध्य प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में आधे दिन के अवकाश का ऐलान किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है. राम लला प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में दोपहर 2.30 बजे तक अवकाश रहेगा. 

छत्तीसगढ़ में भी रहेगा अवकाश
छत्तीसगढ़ में भी 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रहेगा. इस संबंध में CM विष्णु देव साय ने खुद जानकारी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा- 'महत्वपूर्ण घोषणा'. छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम का गहरा नाता है। छत्तीसगढ़ उनका ननिहाल है। भगवान श्रीराम अयोध्या में जन्मे, उनकी माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ. इस तरह भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। वनवास काल के 14 वर्षों में से 10 वर्ष उन्होंने छत्तीसगढ़ के जंगलों में व्यतीत किए. वे छत्तीसगढ़ के जन-जन के मन में रचे-बसे हैं. अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा छत्तीसगढ़ हर्षित है। 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक राज्य में अवकाश रहेगा ताकि छत्तीसगढ़ के लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें. जय श्रीराम

22 जनवरी को ड्राई डे
22 जनवरी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ड्राई डे रहेगा. इस दिन दोनों राज्यों में शराब बिक्री पर पाबंदी रहेगी. वहीं, 21 जनवरी तक राज्य में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम संचालित होंगे. 

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा गोवा और हरियाणा में भी अवकाश का ऐलान किया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस दिन राज्य में पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे. 

{}{}