trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11352178
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Daily Current Affairs 15 September 2022: ये हैं 15 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 15 सितंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Advertisement
Madhya Pradesh Daily Current Affairs 15 September 2022
Stop
Abhay Pandey|Updated: Sep 15, 2022, 05:32 AM IST

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 15 September 2022: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.

1.मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला देश का पहला जिला कौन है?
उत्तर: राजगढ़

2.मंडला जिले के रामनगर में मदन महल का किला 1200 में किसके द्वारा बनवाया गया था?
उत्तर: राजा मदन शाह

3.मुरैना के मितावली में स्थित कौन सा मंदिर महाराजा देवपाल ने 1380 ई. में बनवाया था?
उत्तर: चौंसठ योगिनी

4.अमृत सरोवर योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश में कौन सा जिला पहले स्थान पर रहा है?  
उत्तर: बुरहानपुर 

5.डिजिटल प्लेटफार्म पर एड्रेस उपलब्ध कराने वाला देश का पहला शहर मध्य प्रदेश का कौन सा जिला बनेगा? 

उत्तर: इंदौर

6.तेलंगाना में भारत का पहला वन विश्वविद्यालय स्थापित होगा, राज्य के राज्यपाल कौन हैं?
उत्तर: तमिलिसाई सुंदरराजन

7.सेबी के कौन से पूर्व अध्यक्ष उद्यम पूंजी और निजी इक्विटी निवेश पर पैनल का नेतृत्व करेंगे?
उत्तर: एम. दामोदरन

8.भारत की पहली वाणिज्यिक उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा का शुभारंभ किसने किया?
उत्तर: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

9.किस कंपनी ने आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर  के रूप में नियुक्त किया?
उत्तर: भारतपे

10.भारतीय नौसेना किस देश में नौसेना अभ्यास काकाडू में भाग लेगी? 
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया

Read More
{}{}