trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12401378
Home >>MP-Politics

जो यहां का खाता है, कहीं और का बजाता है, यह नहीं चलेगा, CM मोहन बोले-राम-कृष्ण की जय कहना होगा

MP News: जन्माष्टमी के मौके पर चंदेरी पहुंचे सीएम मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा. 

Advertisement
सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान
Stop
Arpit Pandey|Updated: Aug 26, 2024, 06:25 PM IST

Janmashtami: चंदेरी में सीएम मोहन यादव पूरे एक्शन में नजर आए. उन्होंने माफिया को चेतावनी दी तो कानून तोड़ने वालों के लिए आगे भी सख्ती दिखाने की बात कही. सीएम मोहन यादव ने चंदेरी में बड़ा बयान देते हुए कहा 'भारत के अंदर रहना है, तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा.' उनका यह बयान तेजी से सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनता दिख रहा है. उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता को लेकर भी बड़ी बात कही है. सीएम मोहन ने इस दौरान चंदेरी में कई बड़े ऐलान भी किए. 

सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान 

मुख्यमंत्री ने चंदेरी में कहा 'सावधान, जो यहां का खाता है और बजाता कही और का है, यह नहीं चलेगा. इसके बाहर कुछ भी नहीं है. क्योंकि हमारी देश के अंदर हम तो सबका सम्मान करना चाहते हैं, किसी का अपमान करना हमारे देश में नहीं है. भारत में हिंदू-मुस्लिम का भाव नहीं है, इसलिए हम लोग रहीम रसखान की माटी को जोड़कर चले हैं. हम दोनों का स्मरण आज भी करते हैं. हमारे यहां परमात्मा को, सृष्टि को समझने वाले लोग चाहिए. हम इसी पर चलते हैं.'

ये भी पढ़ेंः चंदेरी तीर्थ पर्यटन स्थल घोषित: सीएम मोहन ने किया ऐलान, प्रदेशभर में बनेंगे गीता भवन

अवैध काम मध्य प्रदेश में बर्दाश्त नहीं 

सीएम मोहन यादव ने इस दौरान माफिया को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा 'अवैध काम करोगे और कानून तोड़ोगे, तो मध्यप्रदेश सरकार बर्दाश्त करने वाली नहीं है.' बता दें कि हाल ही में छतरपुर में हुई बुलडोजर कार्रवाई के बाद प्रदेश में जमकर सियासत हुई थी, सीएम मोहन यादव के इस बयान को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा क्या हिंदू, क्या मुस्लिम, सब खूब मेहनत कर रहे हैं हमारे देश में राष्ट्रीयत का भाव होना चाहिए, पवित्रता का भाव होना चाहिए, आपकी पद्धति कोई भी हो, सबको छूट है, लेकिन सबसे पहले देशभक्ति होनी चाहिए.'

चंदेरी का विकास होगा

सीएम मोहन यादव ने चंदेरी को लेकर कहा 'चंदेरी साड़ियों का ताना-बाना बुनने वाले ये बुनकर परंपरागत कला को सहेजते हुए आधुनिक तकनीक के साथ कदमताल भी कर रहे हैं और अपनी साड़ियों की चमक से दुनिया को चंदेरी की ओर आकर्षित कर रहे हैं, हम इसके लिए लगातार काम करेंगे. भगवान राम एवं लक्ष्मण की कृपा से धन्य चंदेरी की धरा आज मथुरा के रंग में रंग गई. यहां उल्लास एवं आनंद से सराबोर "जन्माष्टमी उत्सव" का साक्षी बन हृदय तृप्त हुआ. इस दौरान सीएम ने 2.60 करोड़ लागत के विकास कार्यों का डिजिटल भूमिपूजन एवं 11.33 करोड़ के विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण किया;  साथ ही विभिन्न योजनाओं की हितग्राही बहनों को हितलाभ भी वितरित किए.'

ये भी पढ़ेंः 'ओल्ड पेंशन स्कीम' पर सिंधिया का कांग्रेस से सवाल, हिमाचल-कर्नाटक में लागू करिए

Read More
{}{}