trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12094588
Home >>MP Lok Sabha Elections 2024

Dewas Lok Sabha Chunav: देवास के सांसद बन जाते हैं विधायक! जानें 2024 का समीकरण और अब तक का इतिहास

Dewas Lok Sabha Chunav: अब अलगे कुछ महीनों में लोकसभा यानी देश के आम चुनाव होने जा रहे हैं. आइये इससे पहले समझते हैं मध्य प्रदेश की देवास लोकसभा सीट के समीकरण.

Advertisement
Dewas Lok Sabha Chunav: देवास के सांसद बन जाते हैं विधायक! जानें 2024 का समीकरण और अब तक का इतिहास
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Feb 05, 2024, 01:17 AM IST

Dewas Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव समापन के साथ ही लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. दोनों राजनीतिक दल यानी भाजपा कांग्रेस के साथ ही अन्य सियासी दल भी आम चुनाव के लिए काभी एक्टिव हो गए हैं. बीजेपी 2019 में 28 सीटें जीतने के बाद इस बार 29 जीत के लिए प्लान बना रही है. वहीं विधानसभा के रिकवरी करने के लिए कांग्रेस प्लान कर रही है. आइये ऐसे में समझते हैं देवास लोकसभा क्षेत्र के समीकरण और इतिहास और विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम के अर्थ.

वोटरों के आंकड़े
देवास में कुल वोटरों की संख्या 1760503 है. इसमें 914212 पुरुष और 846259 महिला मतदाता हैं. जबकि, 32 वोट अन्य वर्ग के हैं. 2019 में हुई मतगणना की बात करें तो इलाके में 1399696 वोट पड़े थे. यानी इलाके में कुल 79.50%  फीसदी वोट पड़े. इसमें से 9034 वोट नोट को डाले गए.

4 जिलों की 8 विधानसभा सीट

 



जिलेवार विधानसभाएं
जिला विधानसभा
सीहोर आष्टा (एससी)
आगर-मालवा आगर (एससी)
शाजापुर शाजापुर
  शुजालपुर
  कालापीपल
देवास सोनकच्छ (एससी)
  देवास
  हाटपिपल्या

 

2019 चुनाव का परिणाम क्या था?
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से महेंद्र सोलंकी को मैदान में उतारा था. महेंद्र सोलंकी ने 2019 में यहां से कांग्रेस के खिलाफ 862429 वोट हासिल कर जीत पाई थी. इस चुनाव में उन्हें कुल मतदान का 61.65 फीसदी वोट हासिल हुए थे. उनसे मुकाबला कर रहे कांग्रेस के प्रहलाद सिंह टिपानिया को 490180 वोट यानी कुल मतदान का 35.04 फीसदी ही मिल पाया.

2023 विधानसभा के परिणाम

 




विधानसभावार स्थिति
विधानसभा विधायक पार्टी
आष्टा (एससी) गोपाल सिंह BJP
आगर (एससी) माधव सिंह गहलोत BJP
शाजापुर अरुण भीमावद BJP
शुजालपुर इंदर सिंह परमार BJP
कालापीपल घनश्याम चंद्रवंसी BJP
सोनकच्छ (एससी) राजेंद्र सोनकर BJP
देवास गायत्री राजे पवार BJP
हाटपिपल्या मनोज चौधरी BJP

 

लोकसभा चुनाव का इतिहास
देवास लोकसभा सीट से 1962 में जनसंघ के हुकम चंद कछवाई ने जीत हसिल की थी. हालांकि, उसके बाद ये सीट 1967-2008 तक शाजापुर के नाम से जानी जाती रही. 2009 में फिर परिसीमन हुआ और कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा चुनाव जीते. उसके बाद से दोनों चुनाव बीजेपी जीत रही है.

 




लोकसभा का इतिहास
साल सांसद पार्टी
1962 हुकम चंद कछवाई जनसंघ
1967-2008 तक ये सीट शाजापुर के नाम से जानी जाती थी.
2009 सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस
2014 मनोहर ऊंटवाल BJP
2019 महेंद्र सोलंकी BJP

 

क्या है समीकरण?
लोकसभा सीट देवास में जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर 24.29 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति और 2.69 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति.

यहां का सांसद बन जाता है MLA
परिसीमन के बाद देवास लोकसभा में 8 सीटें आती हैं. वर्ष 2009 में कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा जीत दर्ज की थी. उसके बाद 2014 मनोहर ऊंटवाल ने सज्जन सिंह वर्मा को हरा दिया. इसके बाद विधानसभा चुनाव में ऊंटवाल ने चुनाव लड़ जीत हासिल की. सज्जन सिंह वर्मा भी विधानसभा चुनाव लड़े और जीत हासिल की. यहां से दो परंपरागत प्रतिद्वंद्वी अब विधायक बनकर विधानसभा में जा चुके हैं.

बीजेपी कांग्रेस वोट शेयर वोट शेयर
2019 लोकसभा चुनाव में यहां से महेंद्र सोलंकी बीजेपी- 862429 यानी 61.65 फीसदी और प्रहलाद सिंह टिपानिया कांग्रेस-490180 यानी 35.05 फीसदी वोट हासिल किए. कुछ यही हाल 2014 के लोकसभा चुनाव में रहा. मनोहर ऊंटवाल बीजेपी- 665646 यानी 58.71 फीसदी वोट हासिल किए. वहीं कांग्रेस की सज्जन सिंह वर्मा ने 405333 यानी 35.75 फीसदी वोट हासलि किए.

Read More
{}{}