Home >>MP Jyotish

June Vrat-Tyohar: जून में रखें जाएंगे कौन से व्रत? देखें शनि जयंती से लेकर वट पूर्णिमा तक की पूरी लिस्ट

June Vrat-Tyohar: जून के महीने में शनि जयंती, गंगा दशहरा, वट सावित्रि, निर्जला एकादशी और ज्येष्ठ पूर्णिमा जैसे के कई व्रत-त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में जानते हैं कि किस तारीख को कौन-सा व्रत रखा जाएगा या त्योहार मनाया जाएगा. देखें जून महीने के व्रत-त्योहारों की लिस्ट-

Advertisement
June Vrat-Tyohar: जून में रखें जाएंगे कौन से व्रत? देखें शनि जयंती से लेकर वट पूर्णिमा तक की पूरी लिस्ट
Stop
Ruchi Tiwari|Updated: May 29, 2024, 06:07 AM IST

June Vrat-Tyohar List: सनातन धर्म में ज्येष्ठ का महीना बहुत अहम माना गया है. इस दौरान सभी नए कार्यों की शुरुआत होती है. इस साल ज्येष्ठ महीना जून में है. इस दौरन कई शुभ फलदायी व्रत और जयंती रहेंगे, जिनका सालभर बेसब्री से इंतजार किया जाता है. इनमें प्रमुख रूप से  शनि जयंती, गंगा दशहरा, वट सावित्रि, निर्जला एकादशी और ज्येष्ठ पूर्णिमा आदि शामिल हैं. ऐसे में जानते हैं इस माह में मनाए जाने वाले पर्व-त्योहारों के बार में. साथ ही किस दिन अहम व्रत रखे जाएंगे. 

जून महीने के व्रत-त्योहारों की लिस्ट
- 2 जून 2024 (रविवार) - अपरा एकादशी व्रत
- 4 जून 2024 (मंगलवार) - प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत
- 6 जून 2024  (गुरुवार) -  शनि जयंती, रोहिणी व्रत, ज्येष्ठ अमावस्या व्रत, वट सावित्री व्रत 
- 10 जून 2024 (सोमवार) - विनायक चतुर्थी
- 14 जून 2024 (शुक्रवार)- माता धूमावती जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी व्रत
- 15 जून 2024 (शनिवार)- मिथुन संक्रांति, महेश नवमी
- 16 जून 2024 (रविवार) - गंगा दशहरा 
- 17 जून 2024 (सोमवार)- मां गायत्री जयंती 
- 18 जून 2024 (मंगलवार) - निर्जला एकादशी व्रत
- 19 जून 2024 (बुधवार) - प्रदोष व्रत
- 22 जून 2024 (शनिवार)- ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, संत कबीर दास जयंती
- 25 जून 2024 (मंगलवार) - कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी व्रत
- 28 जून 2024 (शुक्रवार)- मासिक कालाष्टमी व्रत

शनि जयंती 2024
इस साल शनि जयंती 6 जून 2024 को मनाई जाएगी. मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर न्याय के देवता शनि देव का जन्म हुआ था. हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या 6 जून को है. ज्येष्ठ माह की अमावस्या की शुरुआत 5 जून की शाम 7.54 बजे से होगी और समापन 6 जून को शाम 6.07 बजे होगा. ऐसे में शनि जयंती 6 जून को मनाई जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Shani Jayanti 2024: कब है शनि जयंती? जानें सही तारीख, मुहूर्त और इस दिन का महत्व

वट सावित्रि व्रत 2024
इस साल वट सावित्री का व्रत 6 जून को रखा जाएगा.वट सावित्रि व्रत को सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर रखा जाता है. ऐसे में इस साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि 6 जून को होने पर इसी दिन ये व्रत रखा जाएगा. सुहागिन महिलाओं के लिए इस व्रत का बहुत महत्व है. कहते हैं कि यम देव ने माता सावित्री के पति सत्यवान के प्राणों को वट वृक्ष के नीचे ही लौटाया था. मान्यता है कि वट सावित्री का व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है. 

गंगा दशहरा 2024
हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां गंगा का अवतरण हुआ था. इसलिए इस दिन पर गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस बार गंगा दशहरा 16 जून 2024 (रविवार) को मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- MP में लीजिए ऋषिकेश-मनाली का मजा! ये हैं एडवेंचर से भरपूर शहर, कम बजट में यादगार हो जाएंगी छुट्टियां

निर्जला एकादशी 2024
हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि को निर्जला एकादशी व्रत मनाई जाती है. कहा जाता है इस दिन निर्जला व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और ध्यान करने से सालभर की सभी एकादशी का फल मिलता है. इस साल निर्जला एकादशी का व्रत 18 जून 2024 (मंगलवार) को रखा जाएगा. 

ज्येष्ठ पूर्णिमा 2024
इस बार ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा का व्रत 22 जून 2024 (शनिवार) को रखा जाएगा. पूर्णिमा तिथि पर स्नान और दान का विशेष महत्व है. 

Disclaimer:यहां दी गई जानकारी विभिन्न स्त्रोतों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ये केवल जानकारी के लिए है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के इन जिलों में नहीं है रेलवे स्टेशन

{}{}