trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12036953
Home >>MP Health

Health Tips: सर्दियों में बस अपना लें ये 5 आदतें, हमेशा रहेंगे फिट, जानें

Health Tips: खुद को लोग स्वस्थ्य रखने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लोग खाने - पीने से लेकर रहन सहन पर विशेष ध्यान देते हैं. ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिसे अपनाने से शरीर एकदम फिट रहेगा. 

Advertisement
Health Tips: सर्दियों में बस अपना लें ये 5 आदतें, हमेशा रहेंगे फिट, जानें
Stop
Abhinaw Tripathi |Updated: Dec 31, 2023, 10:34 AM IST

Health Tips: खुद को लोग स्वस्थ्य रखने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लोग खाने - पीने से लेकर रहन सहन पर विशेष ध्यान देते हैं. खुद को फिट रखने के लिए लोग जिम भी करते हैं. साथ ही साथ खाने- पीने पर भी विशेष ध्यान देते हैं. ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिसे अपनाने से आपका शरीर एकदम फिट रहेगा. 

नींद 
अगर आप चाहते हैं कि आप हमेशा फिट रहें तो इसके लिए आपको अपने सोने के समय पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. बता दें कि अगर आप रोजाना 6-8 घंटे की नींद लेते हैं तो आपका शरीर एकदम स्वस्थ्य रहेगा और डाइजेशन सिस्टम सही से काम करेगा. 

पानी पीना 
सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है. इन दिनों में देखा जाता है कि लोग काफी कम पानी पीते हैं. ऐसे में बॅाडी हाइड्रेट नहीं हो पाती है. बॅाडी को हाइड्रेट रखने के लिए पानी बहुत जरूरी है. ऐसे में दिन भर में आपको कम से कम 6 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए. अगर हो सके तो गुनगुना पानी पिएं. इससे मोटापा भी कंट्रोल में रहता है. 

करें वर्कआउट
शरीर के लिए रोजाना वर्कआउट करना काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आप एक दम फिट रहें तो रोजाना 20- 30 मिनट वर्कआउट करें. इसके लिए आप चाहे जिम कर सकते हैं या फिर योगा कर सकते हैं, रोजाना घंटों पसीना बहाने से शरीर आपका स्वास्थ्य रहेगा. 

हेल्दी डाइट 
खुद को स्वास्थ्य रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आप अपनी आदतों में हेल्दी डाइट शामिल करें. अपनी डाइट से ऑयली, मसालेदार और जंक फूड से दूरी बना लें. इसकी जगह पर आप ताकत वर चीजों का सेवन करें. ऐसा करने से आप आसानी के साथ कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज़, हार्ट प्रॉब्लम्स जैसी समस्याओं से बच सकते हैं. 

धूप का करें सेवन 
सर्दियों के दिनों में धूप कम निकलती है ऐसे में लोग धूप नहीं ले पाते हैं.  जिसकी वजह से लोगों को कई बीमारियां हो जाती है. ऐसे में अगर आप रोजाना धूप सेंकते हैं तो कई समस्याएं दूर होती हैं. धूप लेने से विटामिन डी मिलता है साथ ही साथ इससे शरीर में मेलाटोनिन हॉर्मोन पैदा होता जो शरीर के लिए काफी लाभदायक है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}