trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12001591
Home >>MP Health

Health Tips: डायबिटीज से लेकर हार्ट तक के लिए फायदेमंद है कच्चा केला, इन रोगों में है सहायक

Health Tips: लोग खुद को फिट रखने के लिए कई तरह की चीजों का सेवन करते हैं. कई ऐसे फल होते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. इसमें आप अगर कच्चे केले का सेवन करते हैं तो शरीर को कई सारे फायदे मिलेंगे. 

Advertisement
Health Tips: डायबिटीज से लेकर हार्ट तक के लिए फायदेमंद है कच्चा केला, इन रोगों में है सहायक
Stop
Zee News Desk|Updated: Dec 08, 2023, 11:17 PM IST

Health Tips: लोग खुद को फिट रखने के लिए कई तरह की चीजों का सेवन करते हैं. कई ऐसे फल होते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. इसमें केला भी काफी अच्छा माना जाता है. हालांकि बहुत कम लोगों को पता होगा कि कच्चा केला शरीर को कई सारे फायदा पहुंचाता है, जानते हैं. 

अगर आप कच्चे केले का सेवन करते हैं तो ये शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी सहायक होता है. इसमें कई  एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं जो डायबिटीज को मैनेज करता है. 

कच्चे केले का सेवन करने से हाई कोलेस्ट्रॅाल कम हो जाता है. यानि की इसके सेवन से कोलेस्ट्रॅाल के नुकसान से बचाने में मददगार होता है. 

देखा जाता है कि जिन लोगों को मोटापा हो जाता है वो वजन को घटाने के लिए तरह- तरह की तरकीबें अपनाते हैं. इसमें कच्चा केला भी काफी अच्छा माना जाता है. ये डाइटरी फाइबर मेटाबॉलिज्म बढ़ाते हैं. 

कच्चा केला त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है. बता दें कि इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन को हेल्दी बनाते हैं. इसके सेवन डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याएं दूर हो जाती है. 

कच्चे केले के सेवन से डाइजेस्ट से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाती है. इसे लेकर कहा जाता है कि इसमें डाइटरी फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो फाइबर डाइजेशन बढ़ाता है. 

इन सबके अलावा अगर आप कच्चे केले का प्रयोग करते हैं तो आपके शरीर को भरपूर एनर्जी मिलेगी. ये पेट को ठंडा रखने में भी मददगार होता है. इसके अलावा ये कई रोगों का रामबाण इलाज माना जाता है. 

ऐसे में अगर आप कच्चे केले का सेवन करते हैं तो आपके शरीर को एक साथ कई फायदे मिलेंगे. बता दें कि कच्चे केले के अलावा पका केला भी फायदेमंद होता है. 

Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों  पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

Read More
{}{}