trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11757909
Home >>Chhattisgarh

Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 अगस्त कब है रक्षाबंधन का त्योहार! यहां जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2023 Date: साल 2023 में रक्षा बंधन (Raksha bandhan Muhurat) की तारीख और शुभ मुहूर्त को लेकर लोग कन्फ्यूजन हैं. अगर आपके साथ भी ये दिक्कत आ रही है तो यहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 अगस्त कब है रक्षाबंधन का त्योहार! यहां जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 28, 2023, 03:18 PM IST

Raksha Bandhan 2023: हिंदू धर्म में रक्षा बंधन त्योहार (Raksha Bandhan 2023) को लेकर काफी ज्यादा मान्यता है. ये त्योहार देश के हर हिस्से में मनाया जाता है. इस त्योहार में बहनें अपने भाईयों को राखियां बांधती हैं. इस त्योहार को लेकर धार्मिक मान्यता है कि ये हर साल सावन महीने की पूर्णिमा (Sawan Purnima Date)को मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाईयों को रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस बार लोगों को राखी के त्योहार को लेकर काफी कन्फ्यूजन है. आइए जानते हैं कि इस साल राखी का त्योहार कब मनाया जाएगा.

रक्षा बंधन 2023 
इस साल रक्षा बंधन की तारीख को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन है. कुछ लोग इसे 30 अगस्त को मनाने की बात कह रहे हैं तो कुछ लोग 31 अगस्त को मनाने की बात कह रहे हैं. अगर आपके साथ भी ये कन्फ्यूजन है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 30 अगस्त और 31 अगस्त दोनों तारीखों को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो रक्षा बंधन के लिए दोपहर का समय काफी अच्छा रहता है. लेकिन इस बार राखी वाले दिन भद्र काल लगेगा ऐसे में सही समय क्या है आप यहां जानिए.

ये भी पढ़ें: Sawan Puja Vidhi: सावन में बरसेगी इन पांच राशियों पर भगवान शिव की कृपा, हो जाएंगे मालामाल, बस कर लें ये उपाय

शुभ मुहूर्त 
इस बार रक्षा बंधन का त्योहार 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा. लेकिन भद्रा लगने की वजह से 30 अगस्त को दिनभर राखी बांधना होगा. इसलिए इस दिन राखी बांधने से बचना होगा.

भद्र काल 
राखी वाले दिन भद्रा लग रहा है. ये 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगा और इसका समापन इसी दिन सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर शुरू हो जाएगा. इसके बाद भद्रा का समापन रात 9 बजकर 1 मिनट पर होगा ऐसे में राखी इसके बाद ही बांधी जा सकती है.

Read More
{}{}