trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11309515
Home >>Chhattisgarh

Raipur: जन्माष्टमी पर आज सीएम बघेल करेंगे कृष्ण-कुंज में पौधा रोपण की शुरुआत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जन्माष्टमी के अवसर पर शहरी वातावरण को शुद्ध रखने और सांस्कृतिक महत्व के पेड़ों को सहेजने के लिए राजधानी के कृष्ण-कुंज में पौधरोपण की शुरूआत करेंगे. इसके तहत प्रदेश के प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 162 स्थानों पर पीपल बरगद जैसे सांस्कृतिक महत्व के पौधे का रोपण किया जाएगा. 

Advertisement
Raipur: जन्माष्टमी पर आज सीएम बघेल करेंगे कृष्ण-कुंज में पौधा रोपण की शुरुआत
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 19, 2022, 12:28 PM IST

 रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी रायपुर के तेलीबांधा में विकसित किए जा रहे कृष्ण-कुंज में सांस्कृतिक एवं जीवनोपयोगी वृक्षों के रोपण की शुरूआत करेंगे. बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय क्षेत्रों में 'कृष्ण कुंज' विकसित किए जा रहे हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के एवं जीवनोपयोगी आम, इमली, बेर, गंगा इमली, जामुन, गंगा बेर, शहतूत, तेंदू ,चिरौंजी, अनार, कैथा, नीम, गुलर, पलास, अमरूद, सीताफल, बेल, आंवला के वृक्षों का रोपण किया जाएगा.

कृष्ण कुंज के लिए 162 स्थल किए गए हैं चिन्हित 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को 'कृष्ण कुंज' विकसित करने के लिए वन विभाग को न्यूनतम एक एकड़ भूमि का आवंटन करने के निर्देश दिए हैं. अब तक राज्य के 162 स्थलों को 'कृष्ण कुंज' के लिए चिन्हित कर लिया गया है. वृक्षारोपण की तैयारी भी बड़ी उत्साह के साथ की जा रही है. इस कृष्ण जन्माष्टमी से पूरे राज्य में 'कृष्ण कुंज' के लिए चिन्हित स्थल पर वृक्षों का रोपण प्रारंभ किया जाएगा. कृष्ण कुंज को विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए सभी निकायों में एकरूपता प्रदर्शित करने हेतु वन विभाग द्वारा बाउंड्रीवाल गेट पर लोगो का डिजाईन एक समान तैयार किया गया है.

आने वाली पीढ़ीयों को पेड़ों से जोड़ने के लिए की जा रही पहल 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'कृष्ण कुंज' योजना के उद्देश्यों को लेकर कहा है कि, वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने, अपने सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और उन्हें विशिष्ट पहचान देने के लिए इसका नाम 'कृष्ण कुंज' रखा गया है. विगत वर्षों में शहरीकरण की वजह से हो रही अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से इन पेड़ों का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है. आने वाली पीढ़ियों को इन पेड़ों के महत्व से जोड़ने के लिए 'कृष्ण कुंज' की पहल की जा रही है.

इन स्थलों पर किया जाएगा पौधारोपण
 रायपुर जिले के 10 नगरीय निकाय कुर्रा, खरोरा, बिरगांव, अटारी, तेलीबांधा, आरंग, चंदखुरी, कुरुद समोदा, उरला में कृष्ण-कुंज के लिए स्थल चयनित किया गया है. गरियाबंद जिले के 3 महासमुंद के 6, गौरेला पेंड्रा जिले के 2 कोरिया जिले के 7, कोंडागांव जिले के 3, दंतेवाड़ा जिले के 4, बीजापुर जिले, सुकमा, नारायणपुर के 1-1 स्थलों के साथ कुल 162 चयनित स्थलों में जन्माष्टमी पर पौधों का रोपण किया जायेगा.

आने वाली पीढ़ीयों को बेहतर कल की ओर ले जाएगी ये योजना
सांस्कृतिक विविधताओं से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ का हर एक पर्व प्रकृति और आदिम  संस्कृति से जुड़ा हुआ है. इनके संरक्षण के लिए ही यहां के तीज-त्यौहारों को आम लोगों से जोड़ा गया और अब 'कृष्ण कुंज' योजना के माध्यम से इन सांस्कृतिक महत्व के पेड़ों को सहेजने की अनुकरणीय पहल हो रही है. जो आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर कल की ओर ले जाएगी और एक नए छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएगी.

ये भी पढ़ेंः CG: स्कूलों के बाद अब छत्तीसगढ़ में खुलेंगे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय

Read More
{}{}