trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11874286
Home >>Chhattisgarh

Railways News: त्यौहारों में बढ़ी समस्या! 35 दिन रद्द रहेंगी 16 बड़ी ट्रेन; देखें लिस्ट

Indian Railways News: एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार ट्रेनों के रद्दीकरण को लेकर विरोध कर रही है. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को एक बार फिर से रद्द कर दिया है.

Advertisement
Railways News: त्यौहारों में बढ़ी समस्या! 35 दिन रद्द रहेंगी 16 बड़ी ट्रेन; देखें लिस्ट
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Sep 16, 2023, 01:46 PM IST

Indian Railways News: शैलेंदर सिंह ठाकुर/बिलासपुर। एक ओर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार ट्रेन रद्द होने और विलंब होने का विरोध कर रही है. दूसरी ओर रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को एक बार फिर से रद्द कर दिया है. कटनी रूट पर चलने वाली यात्री ट्रेनों को 16 सितंबर से 30 सितंबर तक कैंसिल किया गया है. वहीं, इस रूट पर चलने वाली बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल समेत चार ट्रेनों को 16 सितंबर से 18 अक्टूबर तक एक माह के लिए कैंसिल कर दिया है.

35 दिनों तक चलेगा काम
रेल प्रशासन ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मेंटेनेंस काम के चलते ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी है. कहा गया है कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में संरक्षा से संबंधित काम होगा. साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का काम 16 सितंबर से 35 दिनों तक चलेगा. इसी काम के कारण कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

सही समय में अमरूद खानें के 10 फायदे

ये गाड़ियां की गईं रद्द
- 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 19 एवं 26 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 21 एवं 28 सितंबर को उधमपुर से चलने वाली 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 16 एवं 28 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 18 एवं 30 सितंबर को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27 एवं 28 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 एवं 30 सितंबर को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 19, 22 एवं 26 सितम्बर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 20, 23 एवं 27 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 20 एवं 27 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 21 एवं 28 सितम्बर को उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग- एक्सप्रेस रद्द रहेगी

सांड और बैल में क्या अंतर होता है?

लोगों की बढ़ रही समस्या
तीज पर्व 18 सितंबर को है. इसके साथ ही गणेशोत्सव भी है. यह अवसर होता है, जब बेटियां मायके जातीं है और अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इन त्यौहारों में यात्री गाड़ियों पर दबाव बढ़ता है. ऐसे में लोगों ने पहले से टिकट कर रखा है. अब गाड़ियों के कैंसल होने से समस्या बढ़ रही है.

Saap Ka Video: ऐसी मैचिंग तो लड़कियां भी नहीं करतीं, पता ही नहीं चलेगा कब आया सांप

Read More
{}{}