Home >>Chhattisgarh

MP Pre Monsoon: मौसम विभाग की चेतावनी, MP और छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बारिश

MP Pre Monsoon: प्री मानसून की एक्टिविटी तेज होने से मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दो दिन में प्रदेश में मानसून आ सकता है. मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.  

Advertisement
MP Pre Monsoon: मौसम विभाग की चेतावनी, MP और छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बारिश
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 15, 2022, 12:08 PM IST

भोपालः प्री मानसून की एक्टिविटी के चलते हफ्ते भर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन के भीतर प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ से आ रही हवाओं के चलते मानसून महाराष्ट्र बार्डर पर अटका हुआ है. बता दें कि प्री मानसून के चलते कुछ जिलों में तापमान में कमी देखने को मिली है. जबकि ग्वालियर और सीधी सहित आस-पास के क्षेत्रों में गर्मी का तपिश जारी है. मौसम विभाग की मानें तो पिछले दो दिनों में प्रदेश का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा प्री-मानसून की बौछार से तर हो गया है.

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि प्री मानसून के चलते आने वाले दो दिनों तक जबलपुर कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी सहित आस-पास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 

इन जिलों को दो दिन करना होगा इंतजार
मौसम विभाग की मानें तो पाकिस्तान की तरफ से आ रही हवाओं ने मानसून को रोक दिया है, जिसके चलते मालवा-निवाड़, भोपाल और इंदौर सहित आस-पास के इलाकों में मानसूनी बारिश के लिए दो दिन का इंतजार करना होगा. इस साल जून और जुलाई माह में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ को मिलेगी गर्मी से राहत
छत्तीसगढ़ में द्रोणिका असर देखने को मिल रहा है. पिछले 3-4 दिनों से देवभोग, बंकावंड सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही कहीं कहीं गरज चमक के साथ वज्रपात गिरने और आंधी की संभावना है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः उमा भारती ने फिर दिखाए तेवर, ओरछा में शराब की दुकान पर फेंका गोबर

LIVE TV

{}{}