trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11903783
Home >>Chhattisgarh

MP Weather Today: एमपी में इस दिन होगी गुलाबी ठंड की दस्तक, मानसून हुआ विदा, जानें MP-CG में आज कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब मानसून की विदाई हो गई है. जल्द ही गुलाबी ठंड दस्तक देनी वाली है. इससे पहले जानिए आज दोनों राज्यों में मौसम कैसा रहेगा और ठंड की एंट्री कब होगी. 

Advertisement
MP Weather Today: एमपी में इस दिन होगी गुलाबी ठंड की दस्तक, मानसून हुआ विदा, जानें MP-CG में आज कैसा रहेगा मौसम
Stop
Ruchi Tiwari|Updated: Oct 07, 2023, 06:52 AM IST

Madhya Pradesh Mausam Samachar: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़वासियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही प्रदेश में गुलाबी ठंड दस्तक देने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश से मानसून ने विदाई ले ली है. 2 दिन बाद से ठंड पड़ने लगेगी. हालांकि, इस बीच कुछ जिलों में बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा. जानते हैं कि आज कैसा रहेगा मौसम-  

MP में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज शनिवार को मध्य प्रदेश के 4 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई है, जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. आज बुरहानपुर ,खरगोन, सिंगरौली और सीधी जिले में बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा सभी जिलों में  मौसम शुष्क बना रहेगा. शुक्रवार को प्रदेश में दमोह, उज्जैन, ग्वालियर और गुना जिले में सबसे सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि छिंदवाड़ा में रात में न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

MP में मानसून की विदाई
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के 24 जिलों में से मानसून की विदाई हो चुकी है.  2 दिन बाद सीजन का पहला वेस्टर्न डिस्टरबेंस आएगा, जिसके बाद प्रदेश में गुलाबी ठंड की दस्तक होगी. 

Chhattisgarh Mausam Samachar
छत्तीसगढ़ में जल्द ही मानसून की विदाई होने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक 10-15 दिनों के बाद प्रदेश में ठंड की दस्तक होगी. इस साल प्रदेश में सामान्य से करीब 7 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. आज कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.  

MP के 25 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश
मध्य प्रदेश के 25 जिलों में अब तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. झाबुआ, बुरहानपुर, खरगोन, नरसिंहपुर, सिवनी, निवाड़ी, रतलाम, भिंड, उज्जैन, राजगढ़, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, कटनी, छिंदवाड़ा, देवास, श्योपुरकलां, हरदा, बैतूल और अनूपपुर जिले में इस साल औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. 

MP के इन जिलों में कम बारिश
एमपी के पूर्वी हिस्से में इस साल अब तक औसत से 4% कम बारिश हुई है. इनमें सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिले शामिल हैं, जहां इस साल सबसे कम बारिश हुई है.

MP में अब तक बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक मध्य प्रदेश में  करीब 36.75 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 36.81 होनी चाहिए थी. यानी एमपी में बारिश का आंकड़ा 0.2% कम है. नरसिंहपुर जिले में सबसे ज्यादा करीब 51 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है, जबकि सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम बारिश हुई है. 

इनपुट- भोपाल से अजय दुबे की रिपोर्ट, Zee मीडिया

MP Elections 2023: ऐसा सियासी किस्सा, जहां सुबह दिया इस्तीफा और शाम को टिकट पक्की

 

Read More
{}{}