Home >>Chhattisgarh

Chhattisgarh Elections: सीएम पद पर कवासी लखमा का बड़ा बयान, TS बाबा जता चुके हैं दावेदारी

Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ में नतीजों से पहले सीएम पद को लेकर भी दावेदारी शुरू हो गई है. अब इस मामले में मंत्री कवासी लखमा का भी बड़ा बयान सामने आया है. 

Advertisement
कवासी लखमा ने किया सीएम बघेल का समर्थन
Stop
Arpit Pandey|Updated: Nov 21, 2023, 01:02 PM IST

Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद अब सबकी नजरें 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी है. कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है. लेकिन नतीजों से पहले कांग्रेस में सीएम पद को लेकर भी दावेदारी का दौर शुरू हो गया है. सूबे के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम पद पर दावा कर दिया है. उनका कहना है कि अगर इस बार सीएम नहीं बना तो आगे चुनाव नहीं लड़ूंगा. अब इस मामले में कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है. 

लखमा ने किया बघेल का समर्थन 

दरअसल, कांग्रेस सरकार बनने पर सीएम किसे बनना चाहिए, इसको लेकर जब मंत्री कवासी लखमा से सवाल किया गया तो उन्होंने सीएम पद के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समर्थन किया है. कवासी लखमा ने कहा 'मेरी राय में आगे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को होना चाहिए. टीएस सिंहदेव, दीपक बैज बड़े नेता हैं, लेकिन मैं दरी बिछाने वाला और झंडा उठाने वाला कार्यकर्ता हूं. कांग्रेस पार्टी मुझे जो काम देगी मैं वह करूंगा. टीएस सिंहदेव और दीपक बैज की अपनी-अपनी राय है. लेकिन मेरी राय में आगे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को होना चाहिए. भूपेश बघेल देश के सबसे बढ़िया सीएम. आदिवासियों को लिए बहुत काम किया किया है.'

मंत्री बनना कौन नहीं चाहता 

वहीं चुनाव जीतने और सरकार बनने के बाद खुद के मंत्री बनने को लेकर कवासी लखमा ने कहा कि 'मंत्री बनना कौन नहीं चाहता, मैं भी चाहता हूं, लेकिन ये हाईकमान तय करेगा, वो बोलेंगे तो मंत्री बनूंगा, अगर दरी बिछाने को बोलेंगे तो दरी बिछाऊंगा. पार्टी हाईकमान ही मेरा फैसला लेगी. बता दें कि कवासी लखमा लगातार कोंटा विधानसभा सीट से विधायक चुनते आ रहें, 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्हें बघेल सरकार में मंत्री बनाया गया था.' 

ये भी पढ़ेंः DA In Chhattisgarh: रिजल्ट से पहले कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा? महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट

 

कांग्रेस ने आदिवासी वर्ग के लिए काम किया: लखमा 

कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आदिवासियों के लिए बेहतर काम किया है. अलग-अलग योजनाओं से लाभ दिया. वोट कांग्रेस के पक्ष में पड़े हैं. इसलिए आदिवासी आरक्षित सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है, वहीं छत्तीसगढ़ में करीब 2 करोड़ मतदाताओं में से करीब 48 लाख ने वोट नहीं दिया है. इस पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि अगर शहर में काम नहीं हुआ तो इसके जिम्मेदार पीएम मोदी और अमित शाह हैं. ईडी भेजकर व्यापारी वर्ग को परेशान किया. व्यापारी परेशान हैं. आने वाले समय में हमारी सरकार बनेगी, देश में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. ग्रामीण वोटर ने जमकर मतदान किया है. बस्तर, सरगुजा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलेगी.'

टीएस सिंहदेव जता चुके हैं दावेदारी 

बता दें कि टीएस सिंहदेव सीएम पद को लेकर दावेदारी जता चुके हैं. दरअसल, अंबिकापुर में जब उनसे सीएम पद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पिछली बार सरगुजा सीएम पद की कुर्सी से चूक गया था. लेकिन इस बार मेरा यह आखिरी मौका है. अगर सीएम नहीं बन पाया तो फिर आगे चुनाव लड़ने का कोई औचित्य नहीं रहेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि कैप्टन तो सलेक्शन कमेटी बनाती है. ऐसे में आलाकमान को ही मेरा फैसला करना है. टीम के सदस्य के रूप में जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूरी करूंगा और खेलूंगा. हालांकि उन्होंने यह भी माना हा कि सीएम पद की रेस में उनका नंबर दूसरा है. लेकिन टीएस सिंहदेव की दावेदारी के बाद प्रदेश की सियासत जरूर गर्मा गई है. 

ये भी पढ़ेंः माननीयों को मिला घर खाली करने का निर्देश, जानिए नतीजों से पहले क्यों आया यह फैसला

{}{}