trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11997966
Home >>Chhattisgarh

Trains Cancelled: यात्री कृप्या ध्यान दें! रेलवे ने फिर कैंसिल की ये गाड़ियां, चेक करें लिस्ट

Indian Railways Cancelled Trains: बिलासपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.चेक करें लिस्ट-  

Advertisement
Trains Cancelled:  यात्री कृप्या ध्यान दें! रेलवे ने फिर कैंसिल की ये गाड़ियां, चेक करें लिस्ट
Stop
Ruchi Tiwari|Updated: Dec 07, 2023, 03:11 AM IST

Cancelled Trains: रेलवे में चल रहे डेवलपमेंट और मेंटेनेंस के काम के चलते ट्रेनें लगातार कैंसिल की जा रही हैं. रेलवे बोर्ड ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 4 गाड़ियों को एक बार फिर से कैंसिल कर दिया है. ये गाड़ियां 7 से 19 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में नहीं चलेंगी. वहीं, कई गाड़ियां बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी. लगातार ट्रेन को कैंसिल करने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

रेल यात्री ध्यान दें
रेलवे प्रशासन ने बताया कि दक्षिण-मध्य रेलवे के सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन कोंडापल्ली सेक्शन और विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा-गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम किया जाएगा. ऐसे में नॉन-इंटरलॉकिंग काम के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. यह काम 3 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा. लगातार यात्री ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
- 7, 10, 14 और 17 दिसंबर को तिरुपति से चलने वाली गाड़ी संख्या 12482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 9, 12, 16 एवं 19 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 17 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
-18 दिसंबर को चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

इन ट्रेनों का रूट रहेगा डायवर्ट
- 17 दिसंबर को तिरुनेलवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेणिगुंटा जंक्शन-गुंतकल जंक्शन-सुलेहल्ली-सिकंदराबाद- काजीपेट- बल्हारशाह होकर रवाना होगी.
- 17 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंतकल जंक्शन-रेणिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी.
- 13 एवं 16 दिसंबर को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेणिगुंटा जंक्शन-धोने-काचीगुडा-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपलखुंटि-नागपुर होकर रवाना होगी.
- 11 एवं 14 दिसंबर को कोचुवेलि से चलने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-पिंपळखुटि-मुदखेड-निजामाबाद-काचीगुडा-धोने-रेणिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी.
- 10 एवं 17 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – विजयनगरम- दुव्वाडा- विजयवाड़ा होकर रवाना होगी. 
- 7 से 17 दिसंबर तक संबलपुर तक टिटलागढ़ पैसेंजर

14 दिसंबर तक जारी रहेगा काम
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के सरला-संबलपुर सेक्शन में ब्लॉक सहित अन्य काम किया जाएगा. यह काम 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा, जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने टिटलागढ़ पैसेंजर को संबलपुर तक चलाने की व्यवस्था की है.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
7, 8, 10, 11, 13 और 14 दिसंबर को टिटलागढ़ से चलने वाली 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल संबलपुर में समाप्त होगी और यह गाड़ी संबलपुर से 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल बनकर टिटलागढ़ के लिए रवाना होगी. जबकि 7, 8, 10, 11, 13 और 14 दिसंबर को 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर संबलपुर एवं रेंगाली के बीच रद्द रहेगी. 

बिलासपुर से शैलेंद्र सिंह ठाकुर, ZEE मीडिया

Read More
{}{}