trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12113180
Home >>Chhattisgarh

Indian Railways: रेलवे ने बढ़ाई दिक्कतें, फिर कैंसिल हुई बिलासपुर से गुजरने वाली 13 ट्रेनें

Bilaspur Railway Division: रेलवे (Indian Railways) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गुजरने वाली 13 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आप इस रूट से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी साबित हो सकती है. 

Advertisement
 Indian Railways: रेलवे ने बढ़ाई दिक्कतें,  फिर कैंसिल हुई बिलासपुर से गुजरने वाली 13 ट्रेनें
Stop
Abhinaw Tripathi |Updated: Feb 16, 2024, 12:12 PM IST

शैलेन्द्र सिंह ठाकुर/ बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मंडल (Bilaspur Railway Division) से यात्रा करने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि नागपुर रेल मंडल में तीसरी लाइन के काम के चलते बिलासपुर से गुजरने वाली 13 ट्रेनों को कैंसिल (Trains Cancel News) कर दिया गया है. ये गाड़ियां 24 फरवरी से 7 मार्च तक कैंसिल रहेंगी. बता दें कि इससे पहले रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को कैंसिल किया था. 

इन्हें किया गया रद्द
1) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
2) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 
3) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी . 
4) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी. 
5) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी. 
6) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी. 
7) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी. 
8) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी. 
9) दिनांक 25 फरवरी’ 2024 और 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
10) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
11) दिनांक 05 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
12) दिनांक 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
13) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी. 
इनका बदलेगा रूट
14) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी. 

Read More
{}{}