trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11777271
Home >>Chhattisgarh

MP Weather News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बरस रहे बदरा, इन जिलों में वज्रपात के साथ अति भारी बारिश का अलर्ट

MP News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज गुरुवार को अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कई जिलों में मौसम सुहाना रहेगा और हल्की बौछारें पड़ेंगी. छत्तीसगढ़ में भी बारिश का दौर जारी रहेगा.

Advertisement
MP Weather News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बरस रहे बदरा, इन जिलों में वज्रपात के साथ अति भारी बारिश का अलर्ट
Stop
Ruchi Tiwari|Updated: Jul 13, 2023, 07:19 AM IST

MP Weather Today: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. MP के कई जिलों में कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है. कई जिलों में तेज पानी के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को भी कई जिलों में अति भारी तो कई जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 7 संभाग- भोपाल,नर्मदापुरम, उज्जैन , ग्वालियर-चंवल, शहडोल, इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. छत्तीसढ़ में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. 

  1. - मध्य प्रदेश के 10 जिलों में अति भारी का अलर्ट जारी
  2. -  MP के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP के इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल , विदिशा, हरदा, गुना, अशोकनगर,सीहोर, धार और रतलाम में वज्रपात के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

इन जिलों में होगी भारी बारिश
इसके अलावा मौसम विभाग ने गुरुवार को जबलपुर , मंडला, दमोह, नरसिंहपुर, सागर , रायसेन, भोपाल, राजगढ़ ,खंडवा, नर्मदापुरम, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर और शिवपुरी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

गरज-चमक के साथ बारिश
मौमस विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के 7 संभाग भोपाल,नर्मदापुरम, उज्जैन , ग्वालियर-चंवल, शहडोल, इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

जानें छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बताई है. इसके अलावा एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

MP में बारिश का दौर जारी
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. कहीं बारिश की झड़ी लगी हुई है तो कहीं तो कहीं रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. मंगलवार-बुधवार को जबलपुर, सागर, उमरिया, सीधी, छिंदवाड़ा, झाबुआ, ग्वालियर, दतिया, सीहोर, शिवपुरी, बैतूल, हरदा, रायसेन, इंदौर, मंदसौर, उज्जैन, आगर-मालवा, विदिशा, मुरैना, श्योपुर, राजगढ़ और शाजापुर में बारिश ने लोगों को परेशान किया.

 

Read More
{}{}