trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11940367
Home >>Chhattisgarh

Railway News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहारों के तहत सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू

Indian Rail: रेल यात्रियों के लिए खुशबरी है. त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अब हटिया-पुणे सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पांच दिन चलेगी.  

Advertisement
Railway News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहारों के तहत सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू
Stop
Ruchi Tiwari|Updated: Nov 02, 2023, 04:07 AM IST

Indian Railway News: नवंबर का महीना शुरू हो गया है. इस महीने दिवाली, छठ, देवउठनी एकादशी आदि कई बड़े त्योहार हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया-पुणे के मध्य पांच फेरे के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू हो गई है. यह ट्रेन एक नवंबर से पटरी पर आ गई है. हटिया से पुणे के लिए प्रत्येक बुधवार को ट्रेन छूटेगी. यानी इस लिहाज से यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा एक नवंबर के अलावा 8, 15, 22 व 29 नवंबर को मिलेगी.

जानें डिटेल्स
हटिया से ट्रेन संख्या 02846 हर बुधवार को छूटेगी. इसी तरह विपरीत दिशा में यह ट्रेन पुणे से हटिया के लिए प्रत्येक शुक्रवार यानी 3, 10, 17 व 24 नवंबर और एक दिसंबर को 02845 नंबर के साथ चलेगी. 

इस ट्रेन में एक एसएलआर, दो पावरकार, दो स्लीपर एवं 14 एसी थ्री कोच की सुविधा दी गई है. रेलवे के अनुसार यह ट्रेन हटिया से 21:30 बजे रवाना होगी और राउरकेला व झारसुगुड़ा होते हुए 4:45 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

वापसी में पुणे से 10:45 बजे छूटकर 8:30 बजे बिलासपुर और 16:25 बजे हटिया पहुंचेगी. 

इस ट्रेन का रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बड़नेरा, अकोला, भूसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर व दौंड कार्ड लाइन स्टेशन में स्टापेज दिया गया है.

हटिया-पुणे साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
हटिया-पुणे साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन , 1 नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को हटिया से चलेगी. इस दौरान यह कुल पांच फेरे लगाएगी. यह ट्रेन हटिया से बुधवार 21:30 बजे चलेगी. इसके बाद राउरकेला 00:05 बजे, बिलासपुर 04:45 बजे, रायपुर 06:25 बजे, नागपुर 11:20 बजे, भुसावल 16:45 बजे और पुणे शुक्रवार को 02:45 बजे पहुंचेगी.

पुणे-हटिया साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
पुणे-हटिया साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन यानी ट्रेन नंबर  02845 शुक्रवार (3 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर) तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से चलेगी. यह भी पांच फेरे लगाएगी. यह ट्रेन पुणे से शुक्रवार को 10:45 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद भुसावल 19:45 बजे, नागपुर 01:55 बजे, रायपुर 06:35 बजे, बिलासपुर 08:30 बजे, राउरकेला 12:58 बजे और हटिया शनिवार 16:25 बजे पहुंचेगी.

इनपुट- बिलासपुर से शैलेंद्र सिंह ठाकुर की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

छत्तीसगढ़ वाला दाव क्या कांग्रेस को MP में दिलाएगा सत्ता की कुर्सी

 

Read More
{}{}