trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11204826
Home >>Chhattisgarh

मंत्री, नेताओं के साथ सिनेमाघर पहुंचे सीएम बघेल, देखी फिल्म 'भूलन द मेज'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel ) मूवी भूलन द मेज ( bhulan da mej ) देखने सिनेमाघर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मंत्री रविन्द्र चौबे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

Advertisement
मंत्री, नेताओं के साथ सिनेमाघर पहुंचे सीएम बघेल, देखी फिल्म 'भूलन द मेज'
Stop
Updated: Jun 01, 2022, 07:45 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel ) नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित है मूवी भूलन द मेज ( bhulan da mej ) देखने सिनेमाघर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मंत्री रविन्द्र चौबे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री फिल्म देखने के बाद काफी खुश नजर आए.

प्रोडक्शन टीम एवं कलाकारों ने दिया था निमंत्रण
मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में 'भूलन दी मेज' की प्रोडक्शन टीम एवं कलाकारों ने मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात कर फिल्म देखने का आमंत्रण दिया था. मुख्यमंत्री ने उनका न्यौता सहर्ष स्वीकार कर लिया. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर एवं प्रोडयूसर मनोज वर्मा, प्रोडक्शन टीम के विनय शुक्ला, अभिनेता संजय महानंद, समीर गांगुली एवं पुष्पेन्द्र सिंह, अभिनेत्री अनुराधा दुबे एवं एसोशियट डायरेक्टर व फिल्म एडिटर तुलेन्द्र पटेल मौजूद रहे.

पहले नहीं मिल रही थी स्क्रीन
क्षेत्रीय भाषा और मुख्य धारा की फिल्म नहीं होने की बात कहकर शुरुआत में भूलन द मेज को स्क्रीन नहीं मिल रही थी. राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद इसे देश भर में 100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. पीपली लाइव में नत्था का अमर किरदार निभा चुके ओंकारदास मानिकपुरी इस फिल्म में लीड रोल में हैं.

संजीव बख्शी के उपन्यास पर है आधारित
भूलन द मेज छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोकप्रचलित मान्यताओं पर आधारित है. ये संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा पर आधारित है. यह फिल्म मौजूदा न्याय व्यवस्था की विडंबना पर केंद्रित है. यह जंगलों में उगने वाली एक कंद 'भूलन कांदा' की तरह है. कहा जाता है कि भूलन कांदा पर पैर पड़ गया तो आदमी रास्ता भूल जाता है. वह आदमी सही रास्ता तब तक नहीं पाता जब तक उसे दूसरा व्यक्ति छूकर न जगा दे.

LIVE TV

Read More
{}{}