trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11590116
Home >>Chhattisgarh

CG Budget 2023 Date: आज से शुरू हो रहा है छत्तीसगढ़ का बजट सत्र, इस दिन भूपेश बघेल पेश करेंगे बजट; यहां देखें पूरा शेड्यूल

CG Budget 2023 Date Announced: आज यानी 1 मार्च से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र (Chhattisgarh Assembly Budget Session) का बजट 2023, 6 मार्च को पेश होगा. इसे खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) सदन नें पेश करेंगे.

Advertisement
CG Budget 2023 Date: आज से शुरू हो रहा है छत्तीसगढ़ का बजट सत्र, इस दिन भूपेश बघेल पेश करेंगे बजट; यहां देखें पूरा शेड्यूल
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Mar 01, 2023, 08:41 AM IST

CG Budget 2023 Date Announced: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (Chhattisgarh Assembly Budget Session) 1 मार्च बुधवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है. सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा. इसके बाद अगले दिन इस पर चर्चा होगी. विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर 6 मार्च का राज्य का बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा. इसे खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पेश करेंगे. चुनाव (Assembly Elections 2023) से पहले ये भूपेश सरकार का आखिरी बजट है इस कारण इससे जनता बहुत आस लगाए बैठी है. उसे उम्मीद है कि इस बार कुछ ज्यादा मिलेगा.

क्या है सत्र का शे़ड्यूल
छत्तीसगढ़ विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बजट सत्र 1 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा. इसमें पेंडिग बिल और अध्यादेश को पास कराने के साथ ही अन्य शासकीय कार्य होंगे. सत्र के पहले दिन राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा. मंगलवार को विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत पत्रकार वार्ता कर सत्र की रूपरेखा सभी के सामने रखेंगे.

ये भी पढ़ें: 'भारत हिंदू राष्ट्र है, घोषणा हो या न हो', किस आधार पर शंकराचार्य ने कही ये बात?

- 1 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा छत्तीसगढ़ का बजट सत्र
- 24 दिन के सत्र में आयोजित होंगे कुल 14 बैठकें
- 6 मार्च को पेश होगी बजट
- 7 मार्च से 12 मार्च तर रहेगा विधानसभा का होली अवकाश रहेगा
- अवकाश के बाद 7 मार्च से शुरू होगा सत्र और 24 मार्च तक चलेगा

Ladli Behna Yojana: चुनावी वादा या सच! महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे 60 हजार रुपये

इन्हें है बजट से आस
इस समय छत्तीसगढ़ में कर्मिचारियों की हड़ताल का दौर जारी है. लाखों कर्मचारी नियमितीकरण की आस लगाए बैठे हैं. 12 मार्च को अनियमित कर्मचारी संघ ने बड़े हड़ताल की चेतावनी दी है. अब कर्मचारियों की आखिरी उम्मीद 6 मार्च को पेश होने वाले बजट से है. सरकार के वादे के मुताबिक, इसक पास अब ये आखिरी मौका है. इसके अलावा आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और संयुक्त मजदूर संघ की हड़ताल चल ही रही है. इन्हें भी बजट से बड़ी आस है.

Read More
{}{}