trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11442841
Home >>Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बोले संघ प्रमुख भागवत- किसी की पूजा बदलने का काम मत करो, सबका DNA एक

सरगुजा जिले के अंबिकापुर में संघ के स्वयंसेवकों का पथ संचलन हुआ. पथ संचालन के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में मंचीय कार्यक्रम भी हुआ. जिसमें संघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया. अपने संबोधन में मोहन भागवत ने कहा कि "भारत के सबलोग हिन्दू है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में बोले संघ प्रमुख भागवत- किसी की पूजा बदलने का काम मत करो, सबका DNA एक
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 15, 2022, 07:14 PM IST

सत्य प्रकाश/अंबिकापुर: सरगुजा जिले के अंबिकापुर में संघ के स्वयंसेवकों का पथ संचलन हुआ. पथ संचालन के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में मंचीय कार्यक्रम भी हुआ. जिसमें संघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया. अपने संबोधन में मोहन भागवत ने कहा कि "भारत के सबलोग हिन्दू है. जो भी भारत को अपनी मातृभूमि मानता है वो हिन्दू है." इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव फूल ड्रेस में नजर आए. वहीं बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित कई भाजपा नेताओं की मौजूदगी दिखी. 

सबका डीएनए एक
संघ प्रमुख मोनह भागवत ने संवयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के सब लोग हिन्दू है. जो भी भारत को अपनी मातृभूमि मानता है वो हिन्दू है. चाहे वो जिस भी धर्म को मानने वाला हो. जो भी वेशभूषा हो. ये सत्य है और इस सत्य को डंके की चोट पर संघ बोलता है. ये इसलिए क्योंकि सैकड़ों वर्ष से हम एक हैं. हम सब के पूर्वज एक हैं. 40 हजार सालों से हम सब का डीएनए एक है. अपनी-अपनी पूजा पर सब पक्के रहें. किसी की पूजा को बदलने का काम नहीं करो. सब रास्ते निकलकर एक ही जगह जाते हैं. अपने-अपने रास्ते सब चले. दूसरे के रीति-रिवाजों को भी स्वीकार करें

स्वार्थ के आधार पर जुड़ा समाज बार-बार टूटता है
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आगे कहा कि स्वार्थ के आधार पर जुड़ा समाज बार-बार टूटता है. सत्य के आधार पर जोड़ना है. हिंदुत्व एकता का सूत्र है. संघ को समझने का अच्छा तरीका है संघ में आना. शाखा में आना शुरू कर के ही संघ को जाना जा सकता है. कोई फीस नहीं लगता संघ की शाखा में आने का शक्कर कितना मीठा है खाकर ही जाना जा सकता है. अलगाव की बात चलती है. लेकिन सबको एक रहना है. सबके अलग-अलग देवी देवता है.

छोटी सोच के लोग करते हैं आपस में झगड़ा
किसी भी भगवान को नहीं मानने वाले लोग भी है. भारत में ये वेद काल से चली आ रही है. मेरा तुम्हारा कर के आपस में झगड़ा छोटी सोच के लोग करते हैं. यहां न पूजा एक है. न भाषा एक है. ऊपर से जात-पात भी है. फिर भी भारत है राजा बदलते रहे. लेकिन भारत वहीं रहा. भागवत ने कहा कि जैसे आकाश की तुलना नहीं किया जा सकता, वैसे ही संघ की तुलना नहीं किया जा सकता. हमलोग सस्त्र विद्या सीखते है. लेकिन हम पैरा मिलिट्री नहीं हैं. संघ के बारे में पढ़ लिखकर भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता.

ये भी पढ़ेंः Gujarat Election कांग्रेस ने जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट, दिग्विजय-कमलनाथ के अलावा इस नेता को भी मिली जगह

Read More
{}{}