trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11985068
Home >>MP Assembly Election

Rajnagar Chunav Result: 20 साल से इस सीट पर BJP को जीत का इंतजार, देखें चुनावी रिजल्ट सबसे तेज

Rajnagar Chunav Result: राजनगर विधानसभा सीट पर BJP को 20 सालों से जीत का इंतजार है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा और BJP प्रत्याशी अरविंद पटैरिया के बीच कड़ा मुकाबला है. देखें चुनावी रिजल्ट- 

Advertisement
Rajnagar Chunav Result: 20 साल से इस सीट पर BJP को जीत का इंतजार, देखें चुनावी रिजल्ट सबसे तेज
Stop
Ruchi Tiwari|Updated: Dec 03, 2023, 08:03 AM IST

Rajnagar Assembly Election Result 2023:  छतरपुर जिले की चर्चित विधानसभा सीट राजनगर पर BJP को 20 सालों से जीत का इंतजार है. 2008 से यहां लगातार कांग्रेस अपनी जीत दर्ज करती आ रही है. 2023 विधानसभा चुनाव के लिए BJP प्रत्याशी अरविंद पटैरिया और कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नातीराजा के बीच कांटे की टक्कर है.

राजनगर  विधानसभा चुनाव 2023 
राजनगर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मैदान में वही प्रत्याशी हैं, जो 2018 के चुनावी रण में थे. BJP ने अरविंद पटैरिया को टिकट दिया है, जो पिछले चुनाव में बहुत ही कम वोट प्रतिशत से हार गए थे. कांग्रेस ने विधायक विक्रम सिंह नातीराजा  को एक बार फिर से मैदान में उतारा है.

राजनगर  विधानसभा सीट 
राजनगर विधानसभा सीट छतरपुर जिले में आती है. 2008 से लगातार इस सीट पर कांग्रेस जीत हासिल करती आ रही है. यही कारण है कि अब इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाने लगा है.  इस सीट पर  पटेल समाज के वोटरों की संख्या सबसे अधिक है. 2008 से लगातार कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नातीराजा इस सीट पर जीत हासिल करते आ रहे हैं. 

राजनगर  विधानसभा चुनाव 2018
राजनगर विधानसभा चुनाव 2018 में यहां BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. BJP प्रत्याशी अरविंद पटैरिया महज  732 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा से हार गए थे. विक्रम सिंह नातीराजा को कुल 40362 वोट मिले थे, जबकि BJP प्रत्याशी अरविंद पटैरिया के खाते में 39,630 आए थे.

Read More
{}{}