trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11974671
Home >>MP Assembly Election

Indore-2 Election Result: इंदौर-2 में फिर 'दादा' की हुई वापसी, कांग्रेस के चिंटू की हार

Indore-2 Election Result: इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों में इंदौर-2 बीजेपी का सबसे मजबूत गढ़ मानी जाती है. भाजपा यहां हर बार बड़ी जीत हासिल करती आ रही है. 

Advertisement
Indore-2 Election Result: इंदौर-2 में फिर 'दादा' की हुई वापसी, कांग्रेस के चिंटू की हार
Stop
Zee News Desk|Updated: Dec 04, 2023, 09:44 AM IST

Indore-2 Election Result: इंदौर-2 विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने इस बार पूरा जोर लगाया लेकिन भाजपा की तरफ से वर्तमान विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस प्रत्याशी को 107047 वोटों से हराया है. जो प्रदेश में सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. जबकि कांग्रेस ने यहां से नया चेहरा चिंटू चौकसे को हार मिली है. 

2023 में कैसा रहा परिणाम
बीजेपी -  रमेश मेन्दोला  169071
कांग्रेस - चिन्टू चौकसे 62024 
बीजेपी की 107047 वोटों से जीत

इंदौर-2 में 64.37 प्रतिशत मतदान 

इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 64.37 प्रतिशत मतदान हुआ है. ऐसे में ज्यादा वोटिंग प्रतिशत नहीं बढ़ने से राजनीतिक जानकार ज्यादा अंदाजा लगाने से बच रहे हैं. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है अब सभी को इंतजार 3 दिसंबर का है जब चुनाव परिणामों की घोषणा होगी. 

पिछले चुनाव में हासिल हुई थी बड़ी जीत

इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र में पहले 15 साल तक कैलाश विजयवर्गीय का नेतृत्व रहा, यानि कैलाश यहां से चुनाव जीतते आ रहे थे. इसके बाद पिछले तीन चुनावों से उनके कट्टर सर्मथक रहे रमेश मेंदोला बड़ी जीत हासिल करते आ रहे हैं. 2013 में उन्होंने 90 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी, जो उस चुनाव की सबसे बड़ी जीत थी. वहीं 2018 के चुनाव में भी मेंदोला ने बड़ी जीत हासिल की थी. ऐसे में इस सीट पर भी सबकी नजरें हैं. 

कितना हुआ मतदान

इंदौर-2 विधानसभा में कुल  67.43 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां की कुल आबादी 5 लाख 50 हजार है और ये शहरी इलाके में गिना जाता है. यहां मतदाताओं की संख्या 3 लाख 29 हजार 675 हैं जिसमें 1,60,480 महिला और 1,69,180 पुरूष हैं. यहां की आबादी 90 फिसदी शिक्षित है.  

इंदौर-2 सीट का इतिहास

मालवा-निमाड़ संभाग की यह सीट शहरी इलाका है. शहरी आबादी होने के कारण बीजेपी की पकड़ यहा काफी मजबूत है. 2003 से ही बीजेपी यहा मजबूत स्थिति में है. 2003 में देवी सिंह पटेल विधायक चुने गए. 2008 से ही रमेश मेंदोला यहां से विधायक चुने जा रहे हैं.

Read More
{}{}