trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11970216
Home >>MP Assembly Election

Datia Chunav Result 2023: नरोत्तम मिश्रा 7742 वोट से चुनाव हारे, 4 बार हारने के बाद जीते राजेंद्र भारती

Datia Vidhan Sabha chunav Result: मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित और हॉट सीटों में से एक दतिया विधानसभा सीट गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के राजेंद्र भारती ने 7742 वोटों से हरा दिया है. राजेंद्र भारती को 4 बार चुनाव लड़ने के बाद 5वीं बार जीत मिली है. नरोत्तम मिश्रा पहली बार विधानसभा हारे हैं. दतिया विधानसभा सीट पर 17 नवंबर को मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 79.4% मतदान रहा.   

Advertisement
Datia Chunav Result 2023: नरोत्तम मिश्रा 7742 वोट से चुनाव हारे, 4 बार हारने के बाद जीते राजेंद्र भारती
Stop
Mahendra Bhargava|Updated: Dec 03, 2023, 09:52 PM IST

Datia chunav Result 2023: मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित और हॉट सीटों में से एक दतिया विधानसभा सीट गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के राजेंद्र भारती ने 7742 वोटों से हरा दिया है. राजेंद्र भारती को 4 बार चुनाव लड़ने के बाद 5वीं बार जीत मिली है. नरोत्तम मिश्रा पहली बार विधानसभा हारे हैं. दतिया विधानसभा सीट पर 17 नवंबर को मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 79.4% मतदान रहा.   

वोटिंग के बाद से ही कहा जा रहा था कि दतिया के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. दोनों प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर देखी गई.  पिछली बार भी इन दोनों नेताओं के बीच मुकाबला बेहद क्लोज गया था. टक्कर इसलिए भी हो सकता है कि क्योंकि 2018 विधानसभा चुनाव में जीत का मार्जिन भी बहुत ज्यादा नहीं था. नरोत्तम मिश्रा सिर्फ 2,656 वोटों से ही जीत सके थे. उस चुनाव में उन्हें राजेंद्र भारती चुनौती दे रहे थे. 

20 साल से भाजपा का कब्जा
दतिया विधानसभा सीट के इतिहास के बात की जाए तो इस सीट पर 20 साल से भाजपा कब्जा है. यानि यहां 2003 से लगातार भाजपा जीतती हुई आ रही है. दतिया विधानसभा सीट पर साल 2003 पर बीजेपी के रामदयाल प्रभाकर ने कांग्रेस के महेंद्र बौद्ध को हराया था. इसके बाद 2008 से यह सीट सामान्य हो गई. नरोत्तम मिश्रा को डबरा सीट छोड़कर दतिया आना पड़ा. इस चुनाव ने मिश्रा ने राजेंद्र भारती को 11,233 वोटों से हराया. 2013 में एक बार नरोत्तम मिश्रा ने एक बार राजेंद्र भारती को 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. 2018 में मिश्रा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की.

Read More
{}{}