trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11945784
Home >>MP Assembly Election

Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी किया भरोसे का घोषणा पत्र, ये हैं 20 बड़े ऐलान

Chhattisgarh Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसे पार्टी ने भरोसे का घोषणा पत्र नाम दिया है. यहां देखिए 20 बड़े ऐलान.

Advertisement
Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी किया भरोसे का घोषणा पत्र, ये हैं 20 बड़े ऐलान
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Nov 05, 2023, 03:33 PM IST

Chhattisgarh Congress Manifesto: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इनके लिए राजनीतिक दल लगातार घोषणाएं और वादे कर रहे हैं. इसीक्रम में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसे पार्टी ने भरोसे का घोषणा पत्र नाम दिया है. कांग्रेस का घोषणा पत्र सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया. हालांकि, पार्टी के अन्य आला नेताओं ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से घोषणा पत्र जनता के सामने रखा.

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज के क्षेत्र में बेटे का विरोध, कार्तिकेय के सामने कमलनाथ के नारे; फिर...

1.धान का 3200 देगी कांग्रेस सरकार
2. जातीय जनगणना
3. 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
4. 200 यूनिट फ्री बिजली
5. पीजी तक निःशुल्क शिक्षा
6. कर्जा माफी
7. तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा 6 हजार
8. 700 नए रीपा
9. युवाओं को उद्योग लगाने 50% तक सब्सिडी
10. 500 रुपये में गैस सिलेंडर
11. भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार प्रति वर्ष
12. 17.50 लाख आवास
13. लघु वनोपज में अतिरिक्त 10 रुपये
14. 10 लाख तक मुफ्त इलाज
15. दुर्घटनाओं का इलाज मुफ्त
16. तिवरा(लाखड़ी) की खरीदी समर्थन मूल्य में
18. परिवहन व्यवसायियों के कर और कर्ज माफी
19. सभी सरकारी स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल बनेंगे
20. स्व-सहायता समूहों का कर्जा माफ
21. अंत्येष्टि के लिए निशुल्क लकड़ी
22. राजीव गांधी भुहिन को 7 हज़ार से बढ़ाकर 10 हजार

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का महिलाओं, बच्चों और आदिवासियों पर फोकस, अब कमलनाथ दिए ये 7 वचन और 11 वादे

राजनांदगांव में जारी किया घोषणा पत्र
विधानसभा चुनाव के लिए ये घोषणा पत्र सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में जारी किया. इसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं पर फोकस किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अन्य नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया. रायपुर में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की चिटिंग करके बना BJP का घोषणापत्र! CM बघेल के ट्वीट पर लोगों का रिएक्शन

साल 2018 में ये थे बड़े ऐलान
10 दिनों के भीतर किसानों का ऋण माफी
घरेलू बिजली बिल की दर को आधा करना
शहरी और ग्रामीण परिवारों को आवास सुरक्षा
सभी वर्ग के लोगों को 1 रुपए प्रति किलो की दर से 35 किलो चावल
राजीव मित्र योजना के तहत 10 लाख बेरोजगार युवाओं को अनुदान
शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए 50 हजार शिक्षकों की भर्ती
लघु वनोपज की एमएसपी तय करने
वर्ग तीन व चार के कर्मचारियों का वेतन और पुलिस वालों की पेंशन वृद्धि

Read More
{}{}