trendingNow11689608
Hindi News >>देश
Advertisement

UP Nikay Chunav Live: मेरठ में SP विधायक का गंभीर आरोप- सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर हो रही फर्जी वोटिंग

UP Municipal Election Live Update: यूपी निकाय चुनाव (UP Civic Polls) के दूसरे चरण की वोटिंग आज है. 1.92 करोड़ से ज्यादा मतदाता आज कैंडिडेट्स के भाग्य का फैसला करेंगे. यूपी निकाय चुनाव का लेटेस्ट अपडेट यहां जानिए.

UP Nikay Chunav Live: मेरठ में SP विधायक का गंभीर आरोप- सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर हो रही फर्जी वोटिंग
Stop
Vinay Trivedi|Updated: May 11, 2023, 01:26 PM IST
LIVE Blog

UP Nagar Nikay Chunav Live Update: उत्तर प्रदेश (UP) में आज (11 मई को) भारी सुरक्षा के बीच शहरी निकाय चुनाव (Municipal Election) के दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. राज्य चुनाव आयोग (SIC) के अनुसार, 38 जिलों के मतदाता दूसरे फेस में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोट डालेंगे जिनमें 7 मेयर और 581 पार्षद शामिल हैं. बता दें कि दो फेस में होने वाले यूपी निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टियों के लिए अहम परीक्षा साबित होंगे. अधिकारियों ने कहा कि दूसरे चरण में 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. गौरतलब है कि इस बार मेयर से लेकर सभासद तक सभी पदों पर पार्टी के चुनाव चुन्ह पर चुनाव लड़ा जा रहा है. आज दूसरे चरण में 7 नगर निगम सहित 38 जिलों में मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे.

[object Object]
Read More
{}{}