Hindi News >>देश
Advertisement

Tripura Election Results Live: त्रिपुरा में BJP ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, लेफ्ट-TIPRA दे रहे कड़ी टक्कर

Tripura Chunav Result 2023 Live: त्रिपुरा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रुझान बीजेपी के पक्ष में आए हैं. कांग्रेस-लेफ्ट भी दम दिखा रहा है. पहली बार चुनावी मैदान में उतरी पार्टी TIPRA भी टक्कर दे रही है. त्रिपुरा चुनाव का लेटेस्ट अपडेट यहां जानिए.

Tripura Election Results Live: त्रिपुरा में BJP ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, लेफ्ट-TIPRA दे रहे कड़ी टक्कर
Stop
Vinay Trivedi|Updated: Mar 02, 2023, 08:35 PM IST
LIVE Blog

Live Assembly Election Result of Tripura: त्रिपुरा (Tripura) विधानसभा की 60 विधानसभा सीटों पर वोटों की काउंटिंग जारी है. यहां 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 23.13 लाख वोटर्स में से 89.90 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है. काउंटिंग 5 से 8 राउंड में होगी. दोपहर तक रुझान स्पष्ट होने की उम्मीद है. वोटों की गिनती के मद्देनजर त्रिपुरा में धारा 144 लागू है. त्रिपुरा में करीब 25 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में अलग-अलग पार्टियों के 259 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. त्रिपुरा में अभी बीजेपी सरकार है. बता दें कि बीजेपी (BJP) और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) गठबंधन सत्ता पर कब्जा बरकरार रखना चाहता है. वहीं, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन सत्ता से बीजेपी गठबंधन को हटाने की कोशिश में है. वहीं, क्षेत्रीय संगठन टिपरा त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरा है.चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. त्रिपुरा चुनाव रिजल्ट का लेटेस्ट अपडेट यहां जानिए.

{}{}